मोटे अनाज एवं हरी सब्जी का उत्पाद बढ़ाकर किसान भाई बने स्वस्थ्य एवं समृद्धि - सीडीओ

Milets mahotsav
 


बलरामपुर। मिलेट्स महोत्सव आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ मेला, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास भवन प्रांगण में आयोजित की गयी। कृषि मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात् उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी गयी। कृषि मेले में मत्स्य, पशुपालन, रेशम, उद्यान, गन्ना, इफ्को, लघु सिंचाई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, बेसिक शिक्षा, दुग्ध आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये, जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को दी गयी तथा उनसे अपील किया कि पात्र व्यक्ति विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
                  मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा कृषि गोष्ठी में कहा कि किसान आत्मा योजना उन किसानों के लिए है जो आज भी आधुनिक खेती से होने वाले फायदें से दूर है। इस स्कीम के तहत किसानों को आधुनिक यंत्रों की ट्रनिंग दी जाती है। इसके साथ ही किसानों को इस बात की जानकारी दी जाती है कि कैसे आधुनिक यंत्रों के इस्तेमाल से खेती करके अच्छा प्रोडक्सन कर सकते है। साथ ही कहा कि किसान भाई मोटे अनाज की उपज/पैदावार अधिक मात्रा में करें और उसका सेवन करें ताकि किसान भाई या उनका परिवार स्वस्थ्य रहे। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज एवं हरी सब्जी को अधिक मात्रा में पैदा कर बाहर भेजने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई वैज्ञानिक तरीके से खेती करें और जैविक उर्वरक का प्रयोग करें। कृषि योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांसे डिला के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि मुकेश कुमार को ट्रैक्टर की चाभी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।
                    इस अवसर पर कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तृत प्रकाश डालते हुये आधुनिक खेती कर अधिक उपज पैदा करने के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कृषि सलाहकार डा एके एम त्रिपाठी द्वारा किया गया।
                      इस अवसर पर पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र देव, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,  जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा, मत्स्य अधिकारी, सहासयक निबन्धक सहकारिता, भाजपा उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जनप्रतिनिधिगण, किसान भाई व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story