मेधावियों को scholarship देने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी ,PIB ने किया खंडन

Pin fact check

 अब जमाना साइबर मीडिया का है और जिया तरह से इनका विस्तार हो रहा है उसको लेकर अब इसके द्वारा फ्राड करने वालो की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।

इसी तरह का एक फ्राड किया गया जिसमें कहा गया कि भारत सरकार द्वारा मेधावी स्कीम के तहत स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों को स्कालरशिप दिया जा रहा है ।

सरकार द्वारा इस बारे में सफाई दी गई है कि ऐसी कोई योजना नही लागू की गई है ।

वैसे भी इस बारे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और कोई भी योजना को क्रॉस चेक किया जाना चाहिए उसके लिए सरकारी योजनाओं की official वेबसाइट पर चेक किया जाना चाहिए।

कहीं भी कुछभी apply करने से पहले जरूर आपको सारे मामले को देख लेना चाहिए।

इसी तरह की जानकारी pib fact check द्वारा दी जाती रहती है जिसको हमेशा देखते रहना चाहिए।

Share this story