मुस्लिम इलाकों में लगने लगे मोदी मोदी के नारें

मुस्लिम इलाकों में लगने लगे मोदी मोदी के नारें
इंदौर - यह समय का ही फेर है कि जहाँ मोदी को कभी मुसलमान अपना दुश्मन मानते थे वहीँ अब वही मोदी मोदी कर रहे हैं मोदी ने बीते दिनों में अपनी इमेज को अपने कामों से काफी बदल दिया है और अब ऐसा लगता है कि वह अब सभी को स्वीकार हो रहे हैं और यही कारण है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रीयों में से एक है। वह जहा जाते है वहाँ लोग उनकी एक झलक पाने या फिर उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब रहते है। ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर गए थे। नरेन्द्र मोदी जब भाबरा की तंग गलियों से गुज़र कर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के स्मारक की ओर बढ़ रहे थे तो मुस्लिम बहुल इलाके में भीड़ ने काफिला को घेर लिया और फिर चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें मायूस नहीं किया। वे गाडी से बाहर निकले और मुस्लिम समुदाय के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कुछ बुज़ुर्गों से बात भी की।

बुजुर्गों ने किया मोदी का स्वागत


पीएम मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। मोदी इंदौर से हेलिकॉप्टर लेकर अलीराजपुर जिले के करेटी गांव पहुंचे और सड़क के रास्ते भावरा के लिए निकले। इसी दौरान प्रधानमंत्री के काफिला स्मारक के कुछ दूर पहले तंग गलियों से गुज़र रहा था जहां यह मुस्लिम समुदाय के लोग खड़े थे। उन्होंने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री के काफिले को घेर लिया। लोगों का उत्साह देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को रोका और बुजुर्गों से गर्मजोशी से मुलाकात की।
curtesy abp

Share this story