मुख्यमंत्री द्वारा पीएमस्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं पीएनबी ई स्वनिधि का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ
लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक के सौजन्य से लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 11,000 पीएमस्वनिधि और स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को एक क्लिक के माध्यम से ऋण का वितरण किया गया। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पीएनबी ने दो लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रदान कर प्रदेश की आर्थिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित किया है।
पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री नगरीय विकास अरविंद कुमार शर्मा, राकेश राठोड़ "गुरु", मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन अमृत अभिजात एवं लखनऊ अंचल के अंचल प्रबंधक मृत्युंजय की उपस्थिति में स्ट्रीट वेंडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और घर बैठे ऋण आवेदन करने हेतु पीएनबी द्वारा विकसित एंड टु एंड डिजिटल प्लेटफार्म का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि देश में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने हेतु पंजाब नैशनल बैंक कृत संकल्प है। इसी कड़ी में, स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु बैंक की शाखाओं के चक्कर न लगाने पड़े इस उद्देश्य से पीएनबी द्वारा एंड टु एंड डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफार्म के आने से पीएम स्वनिधि ऋण की सुविधा पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से घर बैठे प्राप्त हो सकेगी। इस प्लैटफार्म से हमारे स्ट्रीट वेंडर्स को अपने दैनिक व्यवसाय को बंद कर बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अपने व्यवसाय में एक दिन का भी नुकसान नहीं होगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक के कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि के तहत विकसित वेबसाइट के माध्यम से स्वनिधि योजना में पारदर्शिता आएगी और पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में गति आएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह आश्वस्त किया कि पंजाब नैशनल बैंक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश हेतु निर्धारित एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को प्राप्त करने हेतु गहन प्रयत्न करेगा।