मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया लोहिया संस्थान में पीडियाट्रिक ओंकोलाॅजी वार्ड का उद्घाटन 

Lohia hospital
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लोहिया संस्थान में  पीडियाट्रिक ओंकोलाॅजी वार्ड का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के कर कमलो द्वारा हुआ। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस और 15 फरवरी को अंतराष्ट्रीय चाइल्ड कैंसर दिवस से पहले आज लोहिया संस्थान में चाइल्डहुड कैंसर वार्ड  का उद्घाटन मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश ने किया।लोहिया संस्थान की निदेशक एवं केजीएमयू की कुलपति डाॅ सोनिया नित्यानंद ने कहा , "पिछले कुछ वर्षो से हम अपनी पीडियाट्रिक कैंसर सेवा को मजबूत बना रहे हैं। आज कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए यह 5 बेड का समर्पित आने वाले वर्षो में DR.RMLIMS को उत्तर प्रदेश में पीडियाट्रिक आंकोलोजी के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।मुख्य सचिव ने इस वार्ड में सभी बच्चों  को उपहार दिये और उनके परिवारों से मुलाकात की तथा उन्हे सरकार,अस्पताल एवं इसके सभी अंशधारक पार्टनर्स के पूर्ण सहयोग का  विश्वास दिलाया ।

Lohia hospital
साइकिलफोरगोलड रैली ने लोहिया संस्थान से केजीएमयू तक 8 किलोमीटर की दूरी तय की।मुख्य सचिव जी ने कहा" गोल्ड चाइल्डहुड कैंसर का रंग है। इन बहुमूल्य कैंसर पीड़ित बच्चों का जीवित रहना,फलता फूलता तथा उन्हे सर्वश्रेष्ठ एक्सेस - टू-केयर मिलना जरूरी है।
कैनकिड्स ने पिछले पांच वर्षों से डाॅ राम मनोहर लोहिया संस्थान जो उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बाल चिकित्सा ऑनकोलाॅजी केंद्रो मे से एक के रूप में कार्य करने के लिए क्षमतावान है,के साथ  साझेदारी की  है बाल कैंसर रोगियों और उनके परिवारों के लिए सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे ।

Share this story