गोमती नगर विस्तार में स्थित जिन पार्कों एवं अन्य स्थानों में अवैध कब्जा है,उसको हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की
1.सभी प्रखण्ड समितियों को होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया और उसकी सूची महासमिति के पास प्रेषित करने की बात की गई।
2. युवा कर्मठ कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके उन्हें समिति/महासमिति से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
3. नगर निगम द्वारा रामकी कंपनी जो कि अभी केवल कूड़ा उठा रही है बाद में सफाई का कार्य भी करेगी उसका क्षेत्रीय समस्याओं को अवगत कराया जाए।जिससे क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था बनी रहे।
4.विवेक खंड 2 की समिति जो कि काफी समय से क्रियाशील नहीं है,उसको क्रियाशील करने हेतु नए पदाधिकारीयो को नामित किया जाए एवं अन्य ऐसे सभी समितियों हेतु कार्यकारी सचिव को अधिकृत किया गया।
5.गोमती नगर विस्तार में स्थित जिन पार्कों एवं अन्य स्थानों में अवैध कब्जा है,उसको हटाने हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई।
6.महासमिति के व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यकारी सचिव, मीडिया प्रभारी को भी एडमिन बनाए जाने पर सहमति हुई।
7-पी आर पांडे(कोषाध्यक्ष) द्वारा जिन प्रखण्ड समितियां द्वारा अभी तक महासमिति को निर्धारित वार्षिक शुल्क नहीं दिया है उसे समय से कोषाध्यक्ष महोदय के पास जमा करने को कहा गया जिससे वार्षिकोत्सव और स्मारिका समय से प्रकाशित किया जा सके
8.अध्यक्ष महोदय ने डा राघवेंद्र शुक्ल, महासचिव को अपनी अनुपस्थिति में कार्यकारी अध्यक्ष का आदेश पारित किया जिसे सर्व सम्मत से प्रबंध समिति ने अनुमोदन किया।
9.महासमिति द्वारा शीघ्र ही मायो मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप विस्तार में आयोजित किया जाएगा जिसमे समस्त रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा दवाएं एवं सलाह मुफ्त दिया जाएगा।
इसके साथ साथ बैंक में पूर्व से जमा एम० ओ० डी० कम ब्याज के होने के कारण उसे एफडीआर या सामान्य जमा खाते में जमा करने की पर सहमति दी गई।बैठक में ए एन पांडे(कार्यकारी महासचिव) द्वारा फेस -2 में एलडीए द्वारा कई विकास स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक कार्य प्रारंभ न करने की सूचना दी गई जिस पर महासचिव डॉ.राघवेंद्र शुक्ल द्वारा तत्काल फोन पर वार्ता की गई एवं अनुरोध किया गया कि गोमती नगर जनकल्याण महासमिति अथवा प्रखण्ड समितियां द्वारा जो भी पत्र प्राप्त हुआ है उन पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
सुमित सिंह कार्यकारी सचिव और प्रचार सचिव गोमती नगर विस्तार एवं अशोक कुमार गुप्ता द्वारा गोमती नगर विस्तार में सेक्टर 1 की जर्जर सड़क के कारण कई दुर्घटना होती रहती है इसलिए तत्काल प्रभाव से इन सड़कों की की मरम्मत कराए जाने का अनुरोध किया गया एवम गोमती नगर विस्तार प्रखण्ड की सचिव मोनिका कुमारी का पूर्व में आया प्रस्ताव जो की विस्तार में गरीब बच्चो को निःशुल्क पुस्तके उपलब्ध कराने की था उसकी सराहना करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई।इसके अतिरिक्त गोमती नगर विस्तार में विस्थापितों को चबूतरा आवंटन एवं गोमती नगर विस्तार सेक्टर- 1 में स्थित एक पार्क जिस पर कुछ दबंगों का कब्जा है
उसको हटाने की बात हुई। बैठक में डॉ बी एन सिंह अध्यक्ष, डॉ राघवेंद्र शुक्ला महासचिव, कर्नल ए एन पांडे कार्यवाहक महासचिव, राकेश त्यागी,आर डी मौर्य, संजय निगम, अभिषेक खन्ना, विनय कुमार जौहरी, कमल प्रकाश, अशोक कुमार गुप्ता, अरुण कुमार,सुमित सिंह,पी आर पांडे,के के मौर्या,ऐ के गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक के अंत में अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह द्वारा सभी प्रखण्ड समितियों को क्रियाशील करने का दायित्व प्रबंध समिति के सदस्यों को सौंपते हुए अनुरोध किया गया कि समितियां द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जनता को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित करते रहे। इन शब्दों के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का समापन किया गया।