सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने किया केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ 

Sahkarita mantri JPS Rathaur
 

रिपोर्ट - सुमित बाजपेयी

सीतापुर- बीजेपी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे सहकारिता मंत्री व लोकसभा क्लस्टर प्रभारी जेपीएस राठौर ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण लिया है और इस बार लोकसभा की 400 सीटों की जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना है। कार्यालय शुभारंभ के बाद सहकारिता मंत्री ने लोकसभा संचालन समिति के साथ समीक्षा बैठक की।


योगी सरकार के सहकारिता मंत्री और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी जेपीएस राठौर ने भारी बरसात के बीच सीतापुर हाइवे पर स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद राजेश वर्मा सहित बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यालय शुभारंभ के बाद सहकारिता मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।

इस दौरान जल्द ही गांव चलो अभियान,नारी शक्ति वंदन,लाभार्थी संपर्क अभियान सहित अन्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता जनता से सम्पर्क कर बीजेपी को मजबूत बनाने का काम करेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ाता है यह प्रत्याशी की रीढ़ की हड्डी के समान होता है। 


जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी,सेउता विधायक ज्ञान तिवारी,मिश्रिख़ विधायक रामकृष्ण भार्गव,बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक लहरपुर सुनील वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी,प्रतिनिधि नमेंद्र अवस्थी,पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, खैराबाद ब्लॉक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद अभिषेक गुप्ता बबलू जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर रोहित सिंह रमेश भार्गव दीपू जिला उपाध्यक्ष नैमिष रतन तिवारी सुधाकर शुक्ला करुणा शंकर , जिला मंत्री उदित वाजपेई सुधीर सिंह सुनील मिश्रा ,,जया सिंह,कंचन प्रभा पांडेय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन मिश्रा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर एहसान रिजवी सहित अन्य सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this story