Corona delta plus variant योगी सरकार ने जीनोम परीक्षण के लिए की बड़ी तैयारी 

योगी आदित्यनाथ file pic

 विगत 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 190 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 261 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3,046 है।

BHU, वाराणसी, KGMU, लखनऊ, CDRI, लखनऊ तथा IGIB, दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है।

कोरोना वायरस का गहन अध्ययन करने के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार सुदृढ़ किया जाए, इससे डेल्टा प्लस वेरिएंट से बचाव एवं उपचार का बेहतर प्रबन्धन करने में मदद मिलेगी:

कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। महाराज जी ने कहा है कि अनेक राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मरीज पाए जाने के दृष्टिगत प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जाए।

Share this story