मिनिमम गारंटी इनकम योजना देश के गरीबों के लिये कल्याणकारी होगा-शीला दीक्षित

मिनिमम गारंटी इनकम योजना देश के गरीबों के लिये कल्याणकारी होगा-शीला दीक्षित


नयी दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने राहुल गांधी के उस वक्तव्य का स्पागत करते हुए कहा कि न्यूनतम गारंटी आमदनी से देश का आर्थिक रूप से कमजोर तबके को काफी राहत महसूस होगी जो अभी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। राहुल जी की घोषणा से दूरगामी
परिणाम आयेंगे। गरीबों के आर्थिक स्तर में सकारात्मक बदलाव आयेगा।

शीला दीक्षित ने बताया कि कि न्यूनततम आमदनी की रकम सीधे गरीब व्यक्ति/परिवार के बैक खाते में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा जिससे देश के गरीबों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराहुल गांधी जी की घोषणा से दूरगामी परिणाम निकलेंगे और देश के गरीबों के उत्थान के साथ ही गरीबी और भुखमरी पर कठोर प्रहार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक घोषणा से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम आय का
अधिकार प्राप्त होगा। श्रीमती शीला दीक्षित ने याद दिलाया कि 2004 से लेकर 2014 के बीच भी कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार केन्द्र में थी तब 14 करोड़ भारतीय
जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया था आज भी देश की जनता कांग्रेस पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा में 100 दिन के रोजगार
गारंटी योजना,भोजन का अधिकार, सूचना का अधिकार जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही हैं।

श्रीमती शीला दीक्षित ने विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनावोंसे पूर्व जनता से किए गए अपने वायदों को 10 दिन के अन्दर पूरा करके दिखाया है चाहे वो किसान का कर्जा माफ हो, चाहे वो जमीन वापस देने की बात
हो, चाहे वो सही दाम देने की बात हो, उसी प्रकार न्यूनतम आमदनी की गारंटी योजना को भी केन्द्र की सत्ता में आते ही पूरे देश में जल्द से जल्द लागू
किया जाऐगा। यह सच्चाई है कि देश के समस्त साधनों पर पहला अधिकार देश की गरीब की जनता बनता है, जिसका कांग्रेस हमेशा से समर्थन करती रही है।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित के साथ कार्यकारी अध्यक्ष हारुन यूसूफ, देवेन्द्र यादव, राजेश लिलौथिया, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी और जितेन्द्र कुमार कोचर भी मौजूद थे।

विनय गोयल

Share this story