सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी के 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया

इंदिरा गांधी भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं

दिल्ली- सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपनी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शक्तिस्थल में उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |

इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी गाँधी (जन्म उपनाम नेहरू) (19 नवंबर 1917-31 अक्टूबर 1984) वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं।

SLvsENG England ने Sri Lanka को दूसरे टेस्ट मैच में 57 रनों से हराया

ICC Womens World T20 2018 Team India ने Australia को 48 रनों से हराया

  • वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
  • इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेहरू परिवार में हुआ था।
  • इनके पिता जवाहरलाल नेहरू और इनकी माता कमला नेहरू थीं।
  • इन्दिरा को उनका "गांधी" उपनाम फिरोज़ गाँधी से विवाह के पश्चात मिला था।
  • इनका मोहनदास करमचंद गाँधी से न तो खून का और न ही शादी के द्वारा कोई रिश्ता था।

Share this story