पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते हुये उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन( पंजी) का लखनऊ मे जोरदार प्रदर्शन

Patrkar


(आर एल पाण्डेय)
लखनऊ। पत्रकारों के हितार्थ लगातार संघर्षरत उtप्र की सबसे पुरानी यूनियन उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन( पंजी) ने आज उप्र की राजधानी मे जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई। यूनियन बर्षो से पत्रकार सुरक्षा विल लागू करने की लगातार मांग करती चली आ रही है।

अपनी पुरानी मांग दोहराते हुये यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी व प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रदेश के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन  डीसीपी को सौपां।उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी व महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय के आवाहन पर  संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के जनपदो से संगठन पदाधिकारी व पत्रकार राजधानी के वेगम हजरत महल पार्क मे पहुंचे थे।वहां पहुंच कर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे सभी पत्रकार गगनचुंबी नारे लगाते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।

इधर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप मे डीसीपी चिरंजीवी आर सिन्हा ने पत्रकारों के बीच आकर ज्ञापन लिया । ज्ञापन मे मांग की गयी कि उप्र मे पत्रकार सुरक्षा विल लागू किया जाय। सभी पत्रकारों को पूर्व की भातिं चिकित्सा कार्ड जारी किये जाये। सभी साप्ताहिक, दैनिक आदि का भेद समाप्त कर सभी को सम्मान व सुविधायें दी जाय।  जिलो मे गठित पत्रकार मान्यता समितियों मे मान्यता प्राप्त व गैरमान्यता प्राप्त का भेद समाप्त कर बरिष्ठता के क्रम मे सदस्य बनाया जाय। समय समय पर सरकारों द्वारा जारी आदेशों का कडाई से पालन कराया जाय पालन न कराने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाय। पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शासन स्तर पर अलग से पटल स्थापित किया जाय।


इस मौके पर पत्रकार अनुराग शर्मा, विजय गुप्ता, शशिकांत पाण्डेय,विकास त्रिवेदी, पुनीत त्रिवेदी, वेदप्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मीकान्त पाठक रितेश मिश्रा ,पं.आर सी गौड,गीता शर्मा,सुबीर सेन ,धर्मेन्द्र पाण्डेय,विशाल शुक्ल, अली हसन, आनिल शर्मा,कोमल गीता शर्मा अलावा जनपदो से आये संगठन पदाधिकारी व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Share this story