तुलसीदास के नाम पर जनपद में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी

Tulsidas digital library
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

 गोण्डा। 
 अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति के प्रयास से गोस्वामी तुलसीदास के नाम पर जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। 


उक्त निर्णय नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति के तत्वावधान  में  गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में लिया गया।  इस अवसर पर डॉ. श्रीनारायण तिवारी की पुस्तक 'जनपद गोंडा और तुलसीदास' पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

पुस्तक पर विचार व्यक्त करते हुए विद्वानों ने एक स्वर से कहा कि तुलसीदास के जीवन से संबंधित यह पुस्तक प्रमाणिक दस्तावेज है और तुलसी साहित्य- प्रेमियों, विद्वानों व शोध- छात्रों के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर सिद्ध होगी। सेमिनार में उपस्थित विद्वानों ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित और साहित्य  पर अपने विचार व्यक्त किए।  समिति के अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास के नाम से उनकी जन्म स्थली गोण्डा जनपद में  डिजिटल लाइब्रेरी व डिजिटल विश्व विद्यालय की स्थापना की जाएगी। 

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन व हिन्दी विभागाध्यक्ष  प्रोफ़ेसर अनिल राय, डॉटर बजरंग बिहारी तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सूर्य पाल सिंह, शास्त्री  महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष व शोध निदेशक डा. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. रघुनाथ पांडेय, उद्योगपति ठाकुर सूर्यकांत सिंह, डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, डॉ. श्री नारायण तिवारी, राहुल देव, डॉ रमाशंकर सिंह, ऋषि पाल सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र व मानस पर प्रकाश डालते लिए गोस्वामी की जन्म स्थली गोण्डा का राजापुर सिद्ध किया।

  सेमिनार में डॉ. सूर्यपाल सिंह को साहित्य व ठाकुर सूर्यकांत सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए 'अवध संस्कृति सम्मान 2023' से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय बीएसए  बुलंदशहर व सूरजभान सिंह एसीपी  दिल्ली को प्रशासन के क्षेत्र में 'हरिश्चंद्र सम्मान' से नवाजा गया।  इस अवसर पर कवि विशाल, संग्राम सिंह, पद्म कांत शुक्ला, जयदीप सिंह सरस, मनोज सुल्तानपुरी, दिनेश सिंह, पवन सिंह, धर्मराज सिंह दिलीप गोंडवी, तबरेज खान, संदीप कुमार सिंह, मनोज मिश्र,  गौरी शंकर, आदि विद्वान मौजूद रहे।

Share this story