पुलिस महानिदेशक, उoप्रo द्वारा आगामी त्यौहारों / अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में की गयी वीडियो कॉन्फेसिंग

डीजीपी ने अपराध नियंत्रण के संबंध में की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस मुख्यालय पर समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक | जनपद प्रभारी उoप्रo के साथ आगामी त्यौहारों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी / चेहल्लुम व अपराध नियन्त्रण पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध / कार्यवाही के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी ।

वीडियों कॉन्सफेसिंग के दौरान मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था / अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक यू०पी०- 112 व अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये :-

विगत वर्षों में घटित घटनाओं / विवादों के दृष्टिगत जनपदों द्वारा समीक्षा करते
हुये त्यौहार रजिस्टर / अभिसूचना रिपोर्ट व अन्य प्रासंगिक अभिलेखों का परिशीलन
 कर लिया जाये तथा पूर्व से प्रचलित विवादों का त्वरित निस्तारण किया जाये। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति सुरक्षा समिति / सिविल डिफेन्स आदि की पूर्व से ही गोष्ठी करते हुये सभी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।

वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जनपदों में घटित महिला सम्बन्धी अपराध, माफिया, लूट, हत्या, गृहभेदन, गोकसी, एनडीपीएस एक्ट आदि अपराधों की समीक्षा करते हुये कठोर कार्यवाही हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में आपरेशन कन्विक्शन के तहत उसमें लिप्त अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाने की कार्यवाही की जाये।

विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था / अपराध द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद हापुड़ में घटित घटना के सम्बन्ध में कानून-व्यवस्था की स्थिति के समाधान हेतु बार काउन्सिल से वार्ता कर शान्ति पूर्वक समाधान निकाला जाये ।संगठित अपराधियों / माफियाओं के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायें।

• आगामी त्यौहारो / धार्मिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर सुदृढ पुलिस प्रबन्ध मोबाइल पेट्रोलिंग व सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन की समीक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाय तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही

करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।

अपर पुलिस महानिदेशक यू०पी०- 112 द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपदों में जन्माष्टी के त्यौहार में पूर्व में घटित घटनाओं के स्थानों को हॉट स्पॉट चिन्हित किया गया है उसके अनुसार जनपदीय पुलिस / यू०पी०- 112 के वाहनों को व्यवथापित किये जाने हेतु कार्यवाही की जाये।
अपराध नियन्त्रण हेतु चलायी जा रही सवेरा योजना यू0पी0-112 में अधिकतम । लोगों का पंजीकरण कराया जाय तथा लगातार स्थानीय पुलिस द्वारा उनसे संवाद बनाया जाय ताकि उनके प्रति पुलिस में सुरक्षा की भावना जागृत हो सके।

Share this story