पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनपद के थानों के त्यौहार रजिस्टरों का अवलोकन कर लिया जाये तथा पूर्व में अंकित विवादित प्रकरणों का समय से निस्तारण करा लिया जाये। वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर पीस कमेटी के पदाधिकारियों तथा व्यापारिक संगठनों के साथ गोष्ठी कर लिया जाय तथा गोष्ठी में उठाये गये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जिला प्रशासन के सहयोग से समय से निराकरण कर लिया जाये। महत्वपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं बाजारो के आस-पास वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये।
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं संवेदनशील मार्गो / स्थलों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तथा यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन किया जाये। आसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाये तथा प्रत्येक छोटी सी छोटी
घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्परतापूर्वक यथोचित विधिक कार्यवाही की जाये। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी समुचित मॉनीटरिंग की जाये। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनकी समीक्षा कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की मानिटरिंग की जाये तथा सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्टो एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाये तथा अफवाहों का खण्डन किया जाये। संवेदनशील स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गों एवं हॉट स्पाट्स पर पर्याप्त /सृदृढ पुलिस प्रबन्ध, सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
पूर्व से गठित शान्ति समितियों, नागरिक सुरक्षा समितियों आदि से वार्ता कर सभ्रान्त नागरिकों, शान्ति समिति / नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों, डिजिटल वालिंटियर्स आदि का अपेक्षित एवं सकारात्मक सहयोग प्राप्त किया जाये। यू०पी० बोर्ड आदि परीक्षाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। किसानो के धरना / विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखी जाये। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पूर्व में चुनाव सम्बन्धी घटित घटनाओं का अवलोकन कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।चुनाव के दृष्टिगत मुख्यालय स्तर से निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किये जायें।इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक /पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय