पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध / यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ०प्र० को चैत्र रामनवमी के अवसर पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध / यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गयेः-
* त्यौहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का परिशीलन कर विगत वर्षो अथवा वर्तमान में कोई समस्या दृष्टिगोचर हो तो उसका समय से निस्तारण कराये तथा त्यौहार के दृष्टिगत TROUBLE SPOTS चिन्हित कर, प्रत्येक TROUBLE SPOTS पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी / मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान कराया जाय। किसी प्रकार की नयी परम्परा शुरू करने की अनुमति न दिया जाय।
* शान्ति समिति/कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरूओं के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक सम्पादित की जाय।
* जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण मन्दिरो, मेला स्थलों, जलूस एवं शोभा यात्राओं के मार्गों सहित सभी संवदेनशील स्थानों का भ्रमण कर लिया जाय तथा छोटे से छोटे जुलूसों के साथ भी आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्थापन किया जाय।
* शरारती एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
* दंगा नियंत्रण योजना का पुनराभ्यास करा लिया जाय एवं दंगा नियन्त्रण यंत्रो का समुचित प्रयोग किया जाय।
* महत्वपूर्ण मेला स्थलों एवं बड़े तथा प्रसिद्ध मंदिरों के मुख्यद्वार पर प्रवेश नियन्त्रण एवं एण्टीसोबोटॉज चेकिंग की व्यवस्था की जाय तथा महिला एवं पुरूष पुलिस
कर्मियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूिटी लगायी जाय। • यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों / स्थलों पर किया जाय तथा अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित
अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त / पेट्रोलिंग करायी जाय।
* श्रद्धालुओं द्वारा नदी/ जलाशयों में स्नान के घाटों पर समुचित पुलिस प्रबन्ध किये जाये तथा आवश्यकतानुसार नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
* भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आपात चिकित्सा हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की जाय।
* अग्निशमन यंत्रों का अधिष्ठापन एवं अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
* आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों, वीडियोंग्राफी टीम एवं ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाय।
* रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टेशनों पर भीड़ के आवागमन के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाय, आवश्यकतानुसार चेकिंग / फिस्किंग, डॉग स्क्वाड, एण्टीसोबोटॉज तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड की व्यवस्था की जाय।
* वाहनों की पार्किंग हेतु उपयुक्त स्थान की व्यवस्था तथा यातायात के सुगम संचालन हेतु रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाय।
* समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय तथा उनके दायित्वों से भली-भाँति अवगत कराकर उन्हें प्रातः काल नियमित रूप से चेकिंग हेतु रवाना किया जाय।
* आसूचना तंत्र को सक्रिय रखते हुये प्राप्त होने वाली छोटी से छोटी सूचनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
* सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुये प्रसारित होने वाले आपत्तिजनक पोस्ट / भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन किया जाये तथा पुलिस मुख्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल से निरन्तर समन्वय बनाये रखा जाय।
* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का सम्पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के सभी पुलिस कर्मियों की यथोचित ब्रीफिंग की जाये, जिससे कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये।
उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।