मंडलीय सचल दल ने लखनऊ के चार परीक्षा केन्द्रों पर मारा छापा
Mar 6, 2024, 23:48 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। द्वितीय पाली इंटर इतिहास की परीक्षा में डॉ0 दिनेश कुमार विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल के नेतृत्व में गठित मंडलीय सचल दल ने भी जनपद के चार परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया
जिसमें सर्वप्रथम
लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज बंथरा लखनऊ,
लखनऊ पब्लिक एकेडमी बंथरा लखनऊ,
हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज सरोजनी नगर लखनऊ,
राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक इंटर कॉलेज सरोजनी नगर लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं सुचारू रूप से शांतिपूर्ण संचालित पाई गईं
सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव कनेक्टिविटी जनपदीय व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से सही पाई गई।
मंडलीय सचल दल के सदस्यों में आशाराम चौधरी,
शिवकुमार वर्मा, वन्दना तिवारी तथा नीलिमा द्विवेदी सम्मिलित रहीं।