डॉक्टर सुरेश चंद्र कौशल निदेशक ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया
लखनऊ। सीनियर सिटीजन सेकंड इनिंग के सहयोग से लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय के ब्लड बैंक में दिनांक 16 फरवरी 2024 को रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। डॉक्टर सुरेश चंद्र कौशल निदेशक ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया , डॉक्टर राजीव दीक्षित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवम डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक लोक बंधु द्वारा इस शिविर के संयोजक के तौर पे पूरी तैयार कराई। डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी जी ने बताया की इस शिविर के माध्यम से ओपीडी में आएं हुए मरीज एवम उनके तीमारदारों को रक्तदान जागरूकता और सामाजिक भ्रामक मिथ, रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया, और कहा एक रक्तदान बचाए 4 लोग की जान
इस रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।
ब्लड बैंक में एफ़ेरेसिस मशीन भी लगाई जा चुकी है, जिससे ब्लड बैंक की कार्यक्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई, मशीन लगने से चिकित्सालय के आकस्मिक स्वास्थ्य उपचार गुणवत्ता बढ़ जाएगी, लाइसेंस मिलने के बाद सिंगल डोनर प्लेटलेट जो की डेंगू के समय आवश्यक होती है भी दिया जा सकेगा।
इसी तरह रक्त दान शिविर पूर्व में दिनांक 19 जनवरी 2024 को भी आयोजन बैंक के आर्यावर्त स्टाफ क्वार्टर्स अलीगंज में किया गया था। सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी जी की सराहना की थी , लोक बंधु निरंतर अच्छे कार्यों के लिए हमेशा से जाना जाता है।
लोक बंधु चिकित्सालय में ब्लड बैंक के आने से जन समुदाय को बहुत भी लाभ मिला है। पहले गंभीर बीमारी में मरीजों को रेफर किया जाता था, अब यही इलाज संभव हो गया है, जिससे लोक बंधु चिकित्सालय के प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पी सी तिवारी , एसएलटी एस के उपाध्याय एवम समस्त ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहे।