नाका गुरुद्वारा में वैक्सीनेशन में उत्साह 866 को लगी वैक्सीन खाली लौटे लोगों में मायूसी

Vaccination process

गुरुद्वारा नाका में 866 को लगी वैक्सीन भारी भीड़, निराश लौटे लोग

(आर एल पाण्डेय)

Covid 19 Vaccination in lucknow लखनऊ।ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 866 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन। 
लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस और 45 प्लस के दोनों ग्रुपों में मिलाकर 866 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। आज वैक्सीनेशन सेंटर पर सरदार जसविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी ने आकर प्रबंधक कमेटी के मेंबरों की सराहना की और मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाया।

कोटा बढ़ाने की जरूरत 

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष  सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए लोग शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीन लगवा लेना चाहते हैं गुरुद्वारा नाका हिंडोला धार्मिक और केंद्रीय स्थान होने की वजह से यहां पर भारी गिनती में लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं प्रशासन यदि हमारा वैक्सीन का कोटा बढ़ाएगा तो हम अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेट कर पाएंगे।


गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत,हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा हरविंदर पाल सिंह नीटा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक तन्मयता के साथ कर रहे हैं।

Share this story