नवाचार में प्रयोग का असफ़ल होना, उत्कृष्ट वैज्ञानिक की  सफ़लता का प्रथम संकेत होता है: डॉ0 दिनेश कुमार

Dr Dinesh Kumar
 


शिक्षा से ज्ञान, ज्ञान से विज्ञान और विज्ञान से विकास


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्राओं का विज्ञान, गणित व प्रौद्योगिकी में अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा, अन्वेषण, नवाचार, प्रयोग, रचनात्मकता और आविष्कारशीलता की ओर प्रोत्साहित करना है। छात्राएं अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और राष्ट्र के उज्जवल भविष्य तथा उसके निर्माण में अपने दायित्व को समझते हुए अपनी सकारात्मक भूमिका का समुचित निर्वहन कर रचनात्मक योगदान दे सकें, यही इस विज्ञान प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य था। लालबाग गर्ल्स इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में आयोजित इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मण्डल, लखनऊ, डॉ0 दिनेश कुमार एवं क्वींस इंटर कॉलेज के अनुराग मिश्रा पधारे थे . तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा श्रीवास्तव ने डॉ0 दिनेश कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। प्रदर्शनी का आयोजन निशा श्रीवास्तव, रमन सिंह,  दीपा  तिवारी , स्मिता हैमलिन, अलका मिश्रा, तनु चन्द्रा, इतरत जहॉ, साल्बा आफाक,  स्वदेश पाण्डेय, अहसन सिद्दीकी के निर्देशन में हुआ। इन शिक्षिकाओं ने  छात्राओं को इस प्रदर्शनी के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित और प्रदर्शन में मार्गदर्शन दिया। कक्षा-6 से 12 तक की छात्राओं ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से लो-बजट फार्मिंग, मैथ क्विज बोर्ड, ह्यूमन बॉडी, ड्रिप इरीगेशन, गर्ल्स सेफ्टी किट, मिटोसिस , चन्द्रयान-3, आदित्य एल-1, इकोफ्रैन्डली टेबलेट, पेपर टूथब्रश, स्मार्ट डस्टबिन, ग्लोबल वार्मिंग, बाईपास सर्जरी, डायलिसिस, मिनी कूलर, प्लास्टोस्कोप, ग्रास कटर, एकीकृत कृषि प्रणाली इत्यादि का प्रस्तुतीकरण किया। डॉ0 दिनेश कुमार द्वारा छात्राओं को विज्ञान और उसके आविष्कार से सम्बन्धित बहुमूल्य सुझाव दिए गए जिससे वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। छात्राओं के आविष्कारों और उनके प्रभावी प्रदर्शन की सराहना भी की गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल छात्राओं की विज्ञान के प्रति जागरूकता, रचनात्मकता और उनके नवाचार को प्रदर्शित करते हैं और अपने इन नवीन विचारों के सफल प्रस्तुतीकरण से ही वे समाज को विकास की ओर अग्रसर और अपनी उम्र के अन्य बालक और बालिकाओं को खेल-खेल में वैज्ञानिक आविष्कारों की ओर अभिमुख कर सकते हैं। वैज्ञानिक मूल्यों और आविष्कार की उत्कृष्टता के आधार पर जूनियर वर्ग में कक्षा-6 से कक्षा-10 तक जूनियर विंग में रूशदा अंसारी एवं इनाज इमरान प्रथम, तस्लीम खान, प्राची एवं मानवी राय द्वितीय तथा सुरैया, सबा बानो एवं कौशिकी मिश्रा तृतीय स्थान पर रही तथा सीनियर वर्ग में कक्षा-11 की दीपिका अग्रवाल, जै़नब वसीम प्रथम, हुमैरा एवं अक्शा द्वितीय और बुशरा, सानिया शमीम एवं इकरा अज़मल तृतीय स्थान पर रहीं। विज्ञान प्रदर्शन के आयोजन के समय वरिष्ठ शिक्षिका स्मिता हैमलिन,  अनामिका अवस्थी, अलका मिश्रा, एस0 पॉल,  स्वदेश पाण्डेय,  एहसन सिद्दीकी आदि शिक्षकों ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार द्वारा समस्त छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया और उनका मार्गदर्शन किया गया।

Share this story