पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह सम्पन्न

श्री एस० आनन्द का जन्म 28 फरवरी 1964 को जनपद वाराणसी में हुआ था। वर्ष 1994 में 'प्रान्तीय पुलिस सेवा' में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त पुलिस उपाधीक्षक, जनपद हरदोई, गाजीपुर, प्रतापगढ़, मऊ, आजमगढ़, डा० भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, ए०सी०ओ० गोरखपुर, सहकारिता प्रकोष्ठ गोरखपुर एवं एस०टी०एफ० के पदों पर नियुक्त रहे।
वर्ष 2013 में 'अपर पुलिस अधीक्षक' के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 2018 में 'भारतीय पुलिस सेवा' में प्रोन्नत होकर पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा, प्रतापगढ़, शाहजहाँपुर, बलिया एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध), मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2023 में "पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उप महानिरीक्षक एस०टी०एफ० लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। श्री एस० आनन्द को स्वतन्त्रता दिवस 2021 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय