जैनस इनीशिएटिव्स संस्था   द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

Jainus initiative

 आनंदपुर सत्संग आश्रम में सिंध समाज द्वारा बहराइच रोड गोंडा में लगाया गया जिसमें 1230  की संख्या में मरीज को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के साथ-साथ ई सी जी एवं कई ब्लड  की जांच नि:शुल्क कराई गई मुख्य अतिथि के रूप में आए श्रावस्ती सीएमओ ए पी सिंह ने शिविर संबोधन करते हुए आम जनों को संस्था के प्रयास का स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्होंने जरूरत मंद  लोगों के लिए शिविर लगाया गया है जो पूर्ण सराहनीय कार्य हैं। 

Jainus initiative

डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जैसे स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करना  बच्चों को हाइजीन किट वितरण करना हो तथा जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप देना हो ऐसे बहुत से सामाजिक कार्य समय-समय पर पूरे देवीपाटन मंडल में करते रहते हैं मैं इस संस्था के संस्थापक डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देता हूं तथा जैनस इनीशिएटिव्स के हर प्रयास को सफल होने के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ, चेस्ट फिजिशियन डॉ ए के उपाध्याय ने कहा कि 

Hain is initiate
 आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है इसके साथ-साथ आम जनों में रोगों के प्रति जागरूकता का अभाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो उस व्यक्ति को किसी भी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है चरक हॉस्पिटल लखनऊ से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने शिविर में आये हुए लोगों को अपने संबोधन में कहा हृदय रोग से बचने के लिए कम से कम 45 मिनट व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक  करना चाहिए खाने में नमक व तेल का सेवन कम करें घी मक्खन तले हुए पदार्थ मांस का सेवन बहुत ही सीमित एवं वसायुक्त मसालेदार व्यंजन से बचना चाहिए। 

Jainus initive

डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे देश में मधुमेह व हृदय रोग की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है या बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है इसीलिए ऐसे ही निशुल्क शिविर  लगा कर लोगों को इन बीमारीयो से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए इस निशुल्क में अहम भूमिका निभाने वाले दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मुख एवं दंत स्वास्थ्य पर भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए, प्रत्येक माह टूथब्रश बदलना चाहिए व बिना चिकित्सक की सलाह लिए कोई भी मेडिकेटेड टूथपेस्ट नहीं करना चाहिए और दोनों तरफ़ से भोजन करना चाहिए।
शिविर में डॉ ए के उपाधाय ने स्वास व मधुमेह रोग का रिश्ता मानसिक परेशानियों से कैसे जुड़ता है इसका बोधन आमजनों से किया।

           जांच शिविर में डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ आलोक अग्रवाल,, डॉ पीयूष रंजन, डॉ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीके राव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत श्रीवास्तव डॉ किरण राव डॉ गुंजन भटनागर एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर घनश्याम गुप्ता अखिलेश गुप्ता मो आरिफ खान ने अहम भूमिका निभाई व आम जनों में बीमारी व अवस्था की जानकारी प्रदान की ।
इसके अलावा श्री चित्रगुप्त सभा  गोंडा रेड क्रॉस सोसाइटी सिंधी समाज का अहम योगदान रहा

Share this story