श्री शारदा ग्रुप आँफ इंस्टिट्यूशन के वृहद रोजगार मेला मे बेरोजगारों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर 

Job fair 2024
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गोसाईगंज में स्थापित 
श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे वृहद रोजगार मेला का आयोजन श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के गोसाई गंज लखनऊ स्थित कैंपस मे दिनांक 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा। रोजगार के इस वृहद आयोजन मे 100 से भी ज्यादा प्रमुख कंपनियां भाग लेगी।  इस मेगा जाब फेयर की अधिक जानकारी श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के  बेबसाईट पर या सेवायोजन पोर्टल उपलब्ध है। इस मेगा जाब फेयर मे मीडिया, बैंकिग, आईटी, मैन्यूफैक्चिरिंगएसर्विस सैक्टर,ऑटोमोबाइल, फार्मा आदि क्षेत्रो से कंपनियां रहेगी। 


जाब देने वाली कंपनियों मे एचडीएफसी बैंक, अमूल, अशोक लेलैंड, टीवी 9 भारतवर्ष, वायजूस, सोनाटा फायनेंस, बीएसएन इन्फोटेक, एचसीएल, स्टार टेक, स्योर एनर्जी, पीएनबी मेट लाईफ, एजिज, रिलायंस स्मार्ट मनी डाट काम, एल एन टी, एस यू डी लाईफ इंस्योरेंश, डेकिन, गो डिजिट, तरावी इलेक्ट्रिकल आदि कंपनिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी। इस जाब मेले मे लखनऊ के सभी कालेजों के छात्र व अन्य प्रदेशों के प्रतिभागी भी उपस्थित रहेगें। श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के वायस चेयरमैन निरमेश सिंह के अनुसार आने वाले सभी छात्रों के लिए 5000 से भी ज्यादा नौकरियां होगी। संस्था के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा और  अशोक कुमार प्रजापति असिस्टैंट  डायरेक्टर सेवा योजन विभाग लखनऊ मंडल के अनुसार आने वाले सभी छात्रों के लिए उनकी योग्यता के अनुरूप हर क्षेत्र की नौकरी की उपलब्ध होगी। 


जाब फेयर मे हिस्सा लेने के लिए छात्रों को श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बेबसाईट https://ssimt.edu.in/job-fair-2024/  द्वारा  रजिस्टर करना होगा जो कि पूरी तरह से निशुल्क है। रोजगार मेले में भाग लेने से आपको विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं मिलती हैं। जिससे आप अपनी क्षमताओं और रुचियों के अनुसार सही करियर चयन कर सकते हैं। इस तरह से लखनऊ व प्रदेश के विभिन्न कालेजों व अन्य प्रदेशों के छात्रों के लिए नौकरी पाने का ये एक शानदार मौका है। श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन व क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का यह वृहद आयोंजन हजारों छात्रों को रोजगार का अवसर देगा।

Share this story