Gonda block pramukh election news नही किया गौरव सिंह समर्थित प्रत्याशी ने नामांकन ,समर्थक मायूस 

Gaurav singh
 

नेता हो तो ऐसा : 

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधित्व तो भले ही ना करें, क्षेत्रीय जनता के लाखों लोगों के दिलों में राज करते हैं गौरव सिंह


--- पंडरी कृपाल ब्लॉक की जनता नेता नहीं, बेटा मानती है गौरव सिंह को


-- गौरव सिंह द्वारा अपने समर्थित प्रत्याशी का नामांकन ना करने से, नामांकन कराने गए हजारों कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी

गोण्डा । जी हां हम ऐसे व्यक्तित्व के धनी वक्त की बात कर रहे हैं जिन्हें पंडरी कृपाल विकासखंड की क्षेत्रीय जनता नेता नहीं बेटा के रूप में जानती है वह है श्रेयष्करदेव  उर्फ गौरव सिंह । यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात गौरव सिंह समर्थित प्रत्याशी का ब्लॉक प्रमुख पद हेतु नामांकन कराने गए गौरव सिंह को घेरे हुए हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वर में कहते हुए सुना गया है ।

नामांकन कराने गए हजारों लोगों ने गौरव सिंह को ढांंढ़स बंधाते हुए कहां थी भैया आप भले ही ब्लाक प्रमुख पद का प्रतिनिधित्व ना करें लेकिन हम सभी लाखों क्षेत्रीय जनता के दिलों पर आप राज करते हैं। हम लोग आपको अपना नेता मानते हैं जो हमारे हर सुख दुख में दिन-रात हमेशा खड़ा हुआ मिलता है ,रही बात पार्टी की तो पार्टी हम लोगों से हैं ना कि हम लोग पार्टी से हैं । हम लोग किसी के गुलाम नहीं हैं ,जो हमारे सुख दुख में परिवार की तरह हमेशा साथ खड़ा मिलता है उसे हम अपने दिल में बसा कर रखते हैं और वह आप हैं ।
किसी के द्वारा भी यदि हम लोग अरमानों पर पानी फेरा जाएगा समय आने पर उसका हम लोग मुंह तोड़ जवाब देंगे ।  
बताते चलें कि श्रेयष्कर देव सिंह उर्फ गौरव सिंह विकासखंड पंडरी कृपाल के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे थे। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य पंडरी कृपाल प्रथम के प्रतिनिधि है। 

पंडरी कृपाल विकासखंड में ब्लाक प्रमुख का पद आरक्षित होने से वहां अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार होना था।  गौरव सिंह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता  भी हैं । सूत्रों के अनुसार जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदेश मुख्यालय को पंडरी कृपाल विकास खंड से भाजपा उम्मीदवार के लिए 2 नामों का प्रस्ताव गया था । जिसमें गौरव सिंह समर्थित प्रत्याशी का नाम सूची में ना होने से लोगों में मायूसी छाई रही । क्षेत्रीय जनता के दबाव में गौरव सिंह समर्थित प्रत्याशी का नामांकन पर्चा खरीदा गया । 8 जुलाई को नामांकन के दिन सुबह से ही गौरव सिंह के आवास पर हजारों चाहने वाले कार्यकर्ताओं का सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया और दबाव बनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा गौरव सिंह समर्थित प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय की तरफ लोग अपनी अपनी गाड़ियों से रवाना हुए । मुख्यालय पहुंचकर गौरव सिंह द्वारा अपने संरक्षक व राजनीतिक गुरु भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात की श्री सिंह द्वारा गौरव सिंह को एक अनुशासित पार्टी का सक्रिय सदस्य का हवाला देते हुए उन्हें नामांकन करवाने से रोक दिया गया। गौरव सिंह द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं के बीच पर में पहुंचकर जब यह संदेश बतलाया गया कि हमें अब नामांकन नहीं करना है तो सारे कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हुए और उनकी आंखें नम हो गई लेकिन गौरव सिंह द्वारा बार-बार समझाने और अपने संरक्षक व  राजनीतिक गुरु भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिए गए वचन का हवाला देते हुए लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह वापस भेजने  में सफल हुए ।

अपने संरक्षक के आदेशों को हम सदैव करेंगे पालन-- गौरव सिंह 

विकासखंड पंडरी कृपाल के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपने समर्थित प्रत्याशी का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कराने गए गौरव सिंह ने अपने संरक्षक व राजनीतिक गुरु भाजपा सांसद बृजभषण शरण सिंह द्वारा मना करने से अपने समर्थित प्रत्याशी का नामांकन नहीं कराया । श्री गौरव सिंह ने बताया कि हमारे प्रत्याशी का नाम भाजपा द्वारा घोषित न होने से हमारे कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी रही लेकिन लोगों के जिद के कारण मैं अपने आप को रोक ना सका इसलिए ब्लाक प्रमुख पद का नामांकन कराने अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां आया था ।  मुख्यालय पर आकर सबसे पहले मैं अपने संरक्षक का आशीर्वाद  लेने गया । जहां मुझे पार्टी के विरोध में नामांकन करने से रोका गया मैं एक अनुशासित पार्टी भाजपा का सक्रिय सदस्य हूं । नेता जी हमारे पिता तुल्य है उनके हर आदेश के लिए मैं हर कुर्बानी देने को तैयार हूं । यही मेरी गुरु दक्षिणा । यहां आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को किसी तरह मैंने हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन करते हुए उन्हें वापस भेजा है ।

Share this story