Gonda nagar palika PF Ghotala अधिकारी पाक साफ लिपिक ही नाप दिया गया 

Pf ghotala

Image source twitter only for representation

पीएफ घोटाले में शामिल अफसर भी हों बेनकाब, कर्मचारी को ही बना रहे बलि का बकरा-- निर्मल श्रीवास्तव


- नगर पालिका में अकेले लिपिक ही घोटाले का जिम्मेदार है क्या, सफेदपोश भी भेजा जाए जेल


- मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल करे पुलिस, हर जिम्मेदार की हो गिरफ्तारी


Gonda crime news गोंडा। नगर पालिका परिषद गोंडा में कर्मचारियों के वेतन से किया गया पीएफ घोटाला में अधिकारी भी दोषी हैं और उन्हें भी सजा मिलना चाहिए। सिर्फ लिपिक ही क्या इतने बड़े घोटाले का जिम्मेदार हैं और उसी को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ निर्मल श्रीवास्तव ने पीएफ घोटाले पर उक्त बातें कहीं और कहा कि जहां तक जानकारी मिली है कि पीएफ घोटाला प्रशासक राज के दौरान शुरू हुआ जो वर्तमान चेयरमैन के चुनाव के बाद भी जारी रहा। इसमें घोटाले की व्यूह रचना सपा सरकार में ही अधिकारियों और एक नपाप के नेता की मिलीभगत से रची गई और अपने करीबी को ही कार्य दिलाया गया। बाद में ईओ ने मिलीभगत करके लाखों की रकम निकाली गई है। इस तरह लगातार घोटाला किया गया और इसमें, ईओ और सफेदपोश शामिल हैं। ऐसे में सिर्फ लिपिक को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उसे घेरा जा रहा है जिससे अन्य जिम्मेदारों को बचाया जा सके। यह सही नहीं है हर जिम्मेदार को सजा मिले।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासन को भी पहले ही जीरो टालरेंस की नीति पर काम करने और हर भ्रष्टाचारी को सजा देने का निर्देश दिया है। पुलिस व प्रशासन को पूरी ईमानदारी से घोटाले में शामिल हर व्यक्ति को जेल भेजना चाहिए और सही जांच करके आम जनता के बीच में सरकार की नीति का संदेश दिया जाए।

Share this story