लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष ने किया ऊना का दौरा

लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष ने किया ऊना का दौरा

ऊना। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने शनिवार को ऊना जिले का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रविंद्र सिंह राणा मौजूद रहे। जिले के दौरे के दौरान लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी से फैक्ट्री एक्ट के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री एक्ट के बारे में जानकारी एकत्रित की।

कंसल ने बताया कि जल्द ही फैक्टरी एक्ट और श्रम एवं रोजगार को लेकर एक प्रदेशव्यापी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत लघु उद्यमियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में भी जितने लघु उद्यमी हैं उन्हें एक मंच पर लाने के लिए शीघ्र ही एक कार्यशाला आयोजन किया जाएगा।





उन्होंने जिले के सभी लघु उद्यमियों से लघु उद्योग भारती से जुडऩे का आह्वान किया। उधर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र नेगी ने आश्वासन दिया कि वह प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ का शीघ्र ही दौरा करेंगे। इस दौरान बीबीएन में लघु उद्योग भारती के सदस्यों के साथ एक मीटिंग भी करेंगे।

Share this story