यहाँ तरबूज़ सरस्वती और ख़रबूज़ा बाबी है 2 एकड़ में आदिल हसन करते हैं खेती 

farmer Adil Hasan

 ग्राम सहेलिया वि ख बंकी बाराबंकी के किसान श्री आदिल हसन के फ़ार्म का भ्रमण किया गया l श्री हसन की गिनती बाराबंकी के बड़े और जागरूक किसानों में की जाती है l इनके द्वारा दो दो एकड़ ज़मीन में तरबूज़ सरस्वती और ख़रबूज़ा बाबी लगाने की तैयारी की जा रही है l इस फसल के लिए बीज शोधन से लेकर स्प्रे तक में नैनों डीएपी तथा नैनों यूरिया प्रयोग की जानकारी दी गई l

farmer adil hasan barabanki

इनके पास क़रीब सौ बीघे का बाग है जिसमें आम ,लीची , बेल , आवला आदि लगे है इन पेड़ों में पोषक तत्वों के प्रबंधन के लिए नैनों उर्वरकों , बोरान , जिंक सागरिका आदि के प्रयोग , उसकी मात्रा व विधि की जानकारी दी गई l डा के एन तिवारी जी , एस पी सिंह डीजीएम , डा वी के सिंह प्रबंधक इफ़को , एस एन त्रिपाठी इंचार्ज इफ़को सेवा केंद्र बाराबंकी के द्वारा ग्राम सहेलिया का भ्रमण किया गया l

Share this story