कोरोना की होली की खरीददारी पर पड़ी मार ,पिछले साल से कम हो रही shopping

Holi festival shopping होली की खरीदरी पर भी फर्क पड़ा है जहां होली अब एक हफ्ते से भी कम बची हुई है वही बाजार में जो रौनक पहले दिखा कर दी थी वह नहीं दिख रही है होली की खरीदारी में लोग कब निकल रहे हैं और खास करके खाने के सामानों को भी बाहर से लोग पिछले साल से कम ही खरीद रहे हैं.
तो यह देखा जा रहा है कि कोरोनावायरस बाजार पर भी पढ़ रही है और जिसका असर दुकानदारों पर भी पड़ रहा है काफी दिनों बाद यह स्थितियां बनी थी कि बाजार खुलने लगे थे और जिन लोगों ने लगभग 1 साल कोरोनावायरस ही विपरीत परिस्थितियों से जुड़े अब यह लगने लगा था कि अब लोगों को उससे उबरने में धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगेगी लेकिन बीते कुछ दिनों में करो ना जी तरीके से बढ़ रहा है उससे यह लग रहा है कि लोग अब बाहर की खाने पीने की चीजों को अवॉइड कर रहे है।
Lucknow: Ahead of Holi, shopkeepers selling 'papad' say their business is down due to rising cases of COVID-19.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2021
"The sale is down compared to the last year," said Navneet Singh of Sardar Ji Papadwale' shop in Aminabad. pic.twitter.com/HDJu1ka9X5