गोंडा में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया दौरा,स्वयं सहायता समूह के लोगों ने दिया "मशरूम गिफ्ट" में

Sidharth nath singh

 प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बेलसर ब्लॉक में किया समीक्षा बैठक 

भाजपा के पदाधकारियों से गांव गांव जाकर भाजपा के नीतियों को    बताने के लिए कहा ।

 सीएचसी पर मरीजों से किया संवाद 

Gonda news सीएचसी के आपातकालीन कक्ष सहित अन्य वार्डो का किया निरीक्षण 

ब्लॉक परिसर व खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया ,साफ़ सफाई व बेहतर प्रबंधन के लिए खंड विकास अधिकारी की किया प्रसंशा ।

समूह की महिलाओ को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित ।
आर एल पाण्डेय
बेलसर (गोंडा)।सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्रथमिकता हैं।महिलाओ को समूहों से जोड़कर उनको आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही हैं।
उक्त बातें प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ ने सिंह ने बेलसर ब्लॉक में समीक्षा बैठक के दौरान लोगो से कहीं ।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगो के बीच जाकर लोगो की समस्या सुनकर उसके निस्तारण के लिए प्रयास करने की जरूरत है ।


प्रभारी मंत्री से सबसे पहले सीएचसी का निरीक्षण किया ।टीकाकरण कक्ष पहुंचकर कोवि ड टीका लगवा रहे लोगो से बात किया ।उन्होंने कहा टीका लगवाने से थोड़ा सा बुखार आता है इससे घबराने की  जरूरत नहीं है ।

उन्होंने लोगो से कहा खुद टीका लगवाने के बाद घर जा कर अन्य लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे ।करोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने विशेष प्रबंधन किया है । प्रदेश के मुखिया जन जन के स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर रहते है । उन्होंने आपात कालीन कक्ष ,व अन्य वार्डो को भी देखा । प्रसव के संबंध ने सीएचसी अधीक्षक मेराज अहमद से जानकारी लिया ।सीएचसी के बाद प्रभारी मंत्री सीधे ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे ।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी कक्ष व अन्य पटल सहायकों के कक्षों का निरीक्षण किया ।ब्लॉक परिसर व कक्षों की स्थिति अच्छी होने पर खंड विकास अधिकारी के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया ।  ब्लॉक परिसर में पौध रोपण भी किया ।


बैठक में टीकारण को बढ़ाने के लिए हो रही तैयारियों के बारे में सीएचसी अधीक्षक से जानकारी लिया ।अधीक्षक मेराज अहमद से पूछा इस समय कितने टीम टीकाकरण कर रही है ।मंडल अध्यक्ष को टीकारण के लिए गई टीमों के साथ क्षेत्र में जाने के लिए कहा।ए डी ओ पंचायत से शौचालय की स्थिति के बारे में जानकारी लिया ।पंचायत भवन ,सामुदायिक शौचालय की जानकारी लिया ।आवास की लिस्ट लगाने के लिए निर्देश दिया ।

  मंडल अध्यक्ष आवास की सूची के साथ लोगो के संपर्क में रहे ।आवास प्रथमिकता के आधार पर दिए जाय ।  भाजपा जिला महामंत्री अजय सिंह  ने आवास में पात्र लोगो के नाम त्वरित जांच में कट जाने का मुद्दा उठाया ।प्रभारी मंत्री ने कहा दोबारा जांच कराई जाएगी यदि पात्र है तो उनको आवास दिया जाएगा ।

बेलसर ब्लॉक को इंसेंटिव ब्लॉक बनाए जाने की जानकारी सीडीओ ने दिया ।मंत्री ने समूह के महिलाओ से बात किया ।उन्होंने समूह के महिलाओ से संवाद  भी किया । सरकार द्वारा समूहों को सशक्त किया ज रहा है । हर ब्लॉक पर एक कैंप लगाने का निर्देश जिला अधिकारी को दिया ।कहा कैंप में उद्योग में लगी समूह के महिलाओ को उपकरण दिया जाय ।जिससे उनका उद्योग अधिक बढ़ सके ।

मशरूम की खेती करके   स्वय सहायता समूह  बेलसर की शीला पाल ने प्रभारी मंत्री को मशरूम भेट किया ।प्रभारी मंत्री ने मशरूम की खेती करने व इसके ठोस प्रबंधन के लिए निर्देश दिया ।विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने शुक्ल गंज फीडर में बिजली कम रहने की बात कही ।बिजली विभाग के खंड तीन के ex en  ने बताया कि लाइन लंबी होने से बिजली की समस्या है ।एक उपकेंद्र बनाने की जरूरत है । करोना संक्रमण में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली ए यन ए म  व समूह की महिला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया ।

खंड विकास अधिकारी सदानंद चौधरी ,प्रधान प्रतिनिधि रजज्जन बाबा ,मंडल अध्यक्ष के सी सिंह ,मंडल अध्यक्ष अमदही ,सूर्य प्रकाश सिंह ,माता प्रसाद शुक्ल ,राम कुमार शुक्ल ,जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
 

नाली निर्माण के लिए इन्कलाब फाउंडेशन ने ज्ञापन दिया ।



सीएचसी बेलसर पर टीकाकरण करवा रहे लोगो से संवाद करते प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर बाहर आते मंत्री ।

Share this story