एक देश एक विधान मांग रहा है हिंदुस्तान

Sawarn ayog uttar pradesh

 
(आर एल पाण्डेय)
लखनऊ। आजाद मंच के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष  यू एस राणा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रागिनी अवस्थी के प्रयासों से जिस मांग को लेकर संघर्ष जारी था और जारी रहेगा आगे भी उस मांग को मध्य प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार कर लिया।
उ0प्र0 सरकार से भी यही मांग आजाद मंच की है कि जल्द से जल्द सवर्ण आयोग का गठन करने की घोषणा करें, नहीं तो आजाद मंच भारत को धरणा प्रदर्शन करना पड़ेगा। हम अपने बच्चों को आत्महत्या करते हुए नहीं देख सकते। इसलिए सवर्ण आयोग की अति आवश्यकता ।

आजाद मंच की प्रदेश अध्यक्ष रागिनी अवस्थी ने कहा कि सवर्ण के बच्चे मानसिक रोगी होते चले जा रहे हैं इसलिए आयोग बनना बहुत अत्यावश्यक है "अभी नहीं तो कभी नहीं " आरक्षण हटाओ देश बचाओ " सवर्ण आयोग का गठन करो। बच्चों की प्रतिभाओं का हनन मत करो उनकी प्रतिभा को उभर के आने दीजिए। इस समाज के लिए दीप है उस दीप को बुझने मत दीजिए " आरक्षण नहीं अमीरों को, संरक्षण सभी गरीबों को." मेरा पुनः सरकार से निवेदन है कि आयोग का गठन अति शीघ्र ही करें।

Share this story