अमानवीयता: पुलिस के कहने पर बेटे का शव बोरी में डालकर थाने लाया पिता

अमानवीयता: पुलिस के कहने पर बेटे का शव बोरी में डालकर थाने लाया पिता

कटिहार: बिहार में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां कटिहार जिले में कई दिनों से लापता 13 साल के एक बच्चे का शव मिला। शव मिलने के बाद पुलिस का क्रूर और अमानवीय चेहरा देखने को मिला। बता दें, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा और बेबस पिता को 13 साल के बेटे का शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर थाने आने को कह दिया। बेटे को खोने का गम और पुलिस के अमानवीय व्यवहार से बेबस पिता अपने बेटे के शव को लेकर लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल चला। जिसके बाद उसे एक वाहन मिला जिसमें वह शव रखकर लेकर थाने पहुंचा। मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना पर पुलिस ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली और सिर्फ जांच व कार्रवाई की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

पूरी घटना कटिहार जिले के कुरसेला थाना इलाके की है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना इलाके के करारी तीनटंगा निवासी लेरू यादव का 13 साल का बेटा हरिओम 26 फरवरी को गंगा नदी पार कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में गिर गया था। काफी देर तक हरिओम दिखाई नहीं दिया तो नाविकों ने पानी में उसकी तलाश की। लेकिन हरीओम का कहीं पता न चल सका। जिसके बाद हरिओम के पिता ने इस घटना को लेकर गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पिता अपने बेटे की तलाश में करता रहा।

पुलिस ने पिता से कहा- शव लेकर थाने आ जाए

पुलिस तो हरिओम को कहीं नहीं खोज पाई, लेकिन खेरिया में लेरू के कुछ रिश्तेदारों ने एक शव देखा तो इसकी सूचना हरिओम को दी। जिसके बाद लेरू ने गांव वालों के साथ गोपालपुर थाना को सूचना दी और कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंचे। लेरू में शव को देखा तो वह बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में मिला। लगातार छह दिनों तक पानी में रहने की वजह से शव को पहचानना काफी कठिन था, लेकिन पिता ने उसके कपड़ों से पहचान कर ली। सूचना पाकर गोपालपुर व कुर्सेला पुलिस पहुंची। लेकिन दोनों थानों की पुलिस ने अमानवीय व्यवहार करते हुए शव को कब्जे में भी नहीं लिया और वहां से निकल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना भी नहीं जरूरी समझा और पिता से कहा शव लेकर थाने आ जाए।

3 किलोमीटर तक शव लेकर पैदल चला पिता

बेटे की खोने का गम और पुलिस के अमानवीय व्यवहार से आहत पिता रोते-बिलखते हुए शव को एक बोरी में भरकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चले और कुरसेला थाना पहुंचे। जहां पर उन्हें एक गाड़ी मिली जिसमें पोस्टमार्टम के लिए शव को गोपालपुर थाने लाए।

सवालो के घेरे में आई पुलिस

इस पूरे मामले पर अधिकारियों से बात की गई तो तो वे जवाब देने से बचते नजर आए। इस अमानवीय व्यवहार को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। सवालों के घेरे में आई पुलिस फिलहाल जांच करने और कार्रवाई का भरोसा दिलाने की बात कर रही है। वहीं कटिहार पुलिस यह मामला भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र के होने की बात कर अपना पल्ला झाड़ रही है। इस घटना को लेकर पूछे जाने पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी पुलिसकर्मी ने गलती की है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share this story