किसी मनुष्य को गुरू बनाने से अच्छा है, किसी देवता को अपना गुरू बनाए, अच्छे से सुन्दरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पढ़े :- मंहत देव्यागिरी
अपने अपने घरो पर भी करें हनुमान चालीसा व सुन्दरकांड का पाठ - महंत देव्यागिरी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की ध्वजवाहिका सपना गोयल के नेतृत्व में महिलाओं ने डालीगंज स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट पर बड़े धूमधाम से सुन्दरकांड का पाठ कर हनुमान चालिसा का पाठ किया। इस मौके पर महंत देव्यागिरी भी मौजूद रही। मनकामेश्वर उपवन घाट पर सुन्दरकांड पाठ के दौरान लगभग सभी महिलाए एक ही परिधान में नजर आई। शाम 04 बजे शुरू हुए सुन्दरकांड पाठ ने पूरे परिसर का माहौल भक्तिमय कर दिया। वहीं इस मौके पर सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की ध्वजवाहिका सपना गोयल ने सभी से अपील किया कि सभी लोग उनकी इस सुन्दरकांड पाठ की मुहीम से जुड़े, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को सनातन धर्म के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होने कहा कि वह आगामी 10 मार्च को झूलेलाल वाटिका पर 05 हजार से भी अधिक महिलाओं के साथ सुन्दरकांड का पाठ करने जा रही है जिसमें सभी लोग आमंत्रित है, उन्होने कहा कि मार्च में होने वाले सुन्दरकांड पाठ में शामिल होने के लिए अभी से उनके साथ है। उन्होने कहा कि 05 हजार महिलाओं के साथ होने वाले सुन्दरकांड पाठ में शामिल होने के लिए नंबर 8707808707 व 91614 46789 पर सम्पर्क करें। वहीं इस मौके पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने कहा कि सपना गोयल की मुहीम को वह प्रणाम करती है क्योकि आज कल महिलाए किट्टी पार्टी समेत तमाम तरह की पार्टियों में सहयोगी होती है लेकिन सपना गोयल की मुहीम के तहत इस तरह से धार्मिक मंच पर धार्मिक सेवा करने की मुहीम बेहद ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि पुरूषो की कमाई बहुत ही मेहनत की होती है ऐसे में घर की महिलाए तरह तरह की पार्टियो में पैसा लगाती है तो देखकर काफी कष्ट होता है लेकिन आज सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी की ध्वजवाहिका सपना गोयल की मुहीम देखकर उन्हे पहली बार बहुत अच्छा लग रहा है कि महिलाए सुन्दरकांड का पाठ कर रही है हनुमान चालिसा पढ़ रही है।
उन्होने कहा कि धन को कमाने के लिए तरह तरह के पापड़ बेलने पड़ते है और ऐसे में यदि हम अपने धन का सद्पयोग ना कर पाए तो सारी मेहनत व्यर्थ है। उन्होने कहा कि हमने बहुत से परिवर्तन देखे लेकिन यह परिवर्तन बहुत ही अच्छा है जो बेहद सराहनीय है, उन्होने कहा कि जब भी जहां आवश्यकता होगी वह सदैव सत्य सनातन नारी शक्ति लक्ष्मणपुरी के साथ खड़ी रहेंगी। वहीं उन्होने आगामी 10 मार्च को झूले लाल वाटिका पर होने वाले भव्य सुन्दरकांड पाठ में मौजूद रहने का आश्वासन भी दिया। महिलाओं के हनुमान चालिसा पाठ पर कहा कि किसी मनुष्य को गुरू बनाने से अच्छा है कि किसी देवता को अपना गुरू बनाए और अच्छे से सुन्दरकांड का पाठ व हनुमान चालिसा का पाठ करें। सभी लोग अपने अपने घरो पर भी सुन्दरकांड का पाठ कर सकते है। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद रही।