फांसी पर लटक रहा था आईटीआई के छात्र का शव

 


9 अक्टूबर को कालेज गया, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा

सुरसा थाने के रसूलापुर का मामला, जांच कर रही पुलिस

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। आईटीआई का छात्र 9 अक्टूबर की सुबह कालेज जाने के लिए घर से निकला, लेकिन शाम हो गई और वह घर नहीं लौटा। उसके बाद से उसे तलाश किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह उसी छात्र का शव गांव के बाहर सूनसान जगह पर फांसी पर लटका हुआ देखा गया। मामले की जानकारी होते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया और मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सुरसा थाने के रसूलापुर निवासी अभिमन्यु का 22 वर्षीय पुत्र विपिन आईटीआई का छात्र था। वह अपने दो भाइयों में छोटा था। बिपिन 9 अक्टूबर की सुबह वह कालेज जाने के लिए घर से साइकिल पर सवार होकर निकला कालेज पहुंचा उसके बाद से विपिन वापस  घर नहीं लौटा।देर शाम हो गई, घर वाले विपिन को इधर-उधर तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं भी कुछ पता नहीं चला। उसी बीच शुक्रवार की सुबह देखा गया कि गांव के किनारे बिल्कुल सुनसान इलाके में खड़े गूलर के पेड़ में  विपिन का शव रस्सी से फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई  । विपिन के घर वालों को घटना की जानकारी हुई,तो रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े। आईटीआई के छात्र ने ऐसा क्यों किया ? इस बारे में फिलहाल कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Share this story