Jainus initiative और Rotary club ने hygiene kit distribution किया 

Jainus Initiative scholarships

 Hygiene kit distribution in Gonda आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर में जैनस इनिशिएटिव व रोटरी क्लब, गोण्डा ग्रीन के सयुंक्त तत्वावधान में बच्चों में ब्यक्तिगत स्वछता की आदतों के विकास, उसके फायदे व विभिन्न संक्रामक रोगों के बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर लगभग 95 बच्चों को ब्यक्तिगत स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय में भारतीय सेना से सेवा निवृत्त श्री श्याम सुंदर तिवारी जी द्वारा विद्यालय में स्वेच्छा से किये जा रहे सहयोग के प्रति सम्मान किया गया साथ ही जैनस इनिशिएटिव के फाउंडर डॉ पंकज श्रीवास्तव, रोटरी ग्रीन गोण्डा के डॉ आलोक अग्रवाल व रोटरी ग्रीन गोण्डा के अध्यक्ष पुनीत बंसल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना से घबराना नहीं है बल्कि इसको भगाना है।

Hygiene kit

इसको हम तभी भगा सकेंगे, जब हिम्मत से काम लेंगे। नियमित जीवनशैली, अच्छे खानपान व उपचार से कोरोना पर विजय हासिल की जा सकती है। डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक बीमारी है इसीलिए सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं

Hygiene kit
       इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर व मण्डलीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, देवीपाटन वीर विक्रम सिंग के साथ साथ कम्पोजिट विद्यालय रुद्रपुर विशेन, झंझरी की प्रधानाध्यापिका मालती कुमारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक संजय सिंह, जगदीश प्रसाद ओझा, अनुजा तिवारी, दुर्गेशिनी सक्सेना, सुनीता, रिंकी, आरती अनुचर अरुण कुमार व ग्राम प्रधान मोकलपुर आनंद प्रकाश चतुर्वेदी तथा रसीईया साधना, चंद्रकांती, मालती और किरण उपस्थित रहीं। साथी प्रदेश कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव सिद्धार्थ श्रीवास्तव एकांश श्रीवास्तव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव निशी श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा

Share this story