दिसम्बर/2023 में सर्वाधिक आय देने वाला बना पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल
![Railways news](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/276e776841713b10e590e618a1207266.jpg?width=730&height=480&resizemode=4)
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल ने वर्ष 2023 में अप्रैल से दिसम्बर के वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में सर्वाधिक 8.94 करोड की टिकट जाँच में आय अर्जित की।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एवं सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (टिकट जाँच) सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के वित्तीय वर्ष के दिसम्बर/23 में 8.94 करोड़ की टिकट जाँच में आय अर्जित की गत वर्ष की इसी अवधि दिसम्बर/22 में 6.38 करोड़ की आय अर्जित की गई थी। जो कि गत वर्ष के इसी माह की तुलना में 2.56 करोड़ की अधिक आय अर्जित की है। इस उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को बधाई देते हुये और अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। गत वर्ष भी मंरेप्र ने वर्ष 2021-22 में 01 करोड़ या अधिक आय देने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ नगद पुरस्कार के साथ-साथ उनके प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया था जिसमें लखनऊ जं० में कार्यरत महिला टीटीई पूजा भी शामिल थी।
इस टिकट जाँच आय में मुख्य चल टिकट निरीक्षक/मुख्यालय/लखनऊ के एस०पी० सिंह का भी विशेष योगदान रहा।