मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्र निर्माण में सभी को अपनी सहभागिता करने, भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया

Purv sainik milan
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पूर्व सैनिक मिलन समारोह कन्नौज में जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास कार्यालय में  24 जनवरी को सम्पन्न हुआ.मुख्य अतिथि, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश, ब्रिगेडियर रवि और विशिष्ट अतिथि मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर, जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी कन्नौज विंग कमांडर नरेंद्र कुमार सिंह नि दीप प्रज्ज्वलित और बलिदानियों  को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत की.विद्यालय की बलिकायों ने स्वागत गीत गाकर सभी का सम्मान किया.बलिदानी परिवारों, वीरांगनाओं का साल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.सेना से अलंकृत सैनिकों, युद्ध में भाग लेने सैनिकों, और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,संगठन के सक्रिय सदस्यों , को सम्मानित किया गया, सेना द्वारा सहायता कैम्प ,ECHS, बैंक के द्वारा सुभिधायों के बारे में जानकारी दी गई.कुछ समय के लिये अपर जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह ने बलिदानियों की श्रद्धांजलि अर्पित की और सैनिकों पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्यायों के निदान कराने का भरोषा दिया.भारतीय सेना के कार्यों की सराहना की.निदेशक ने पूर्व सैनकों की समस्यायों की लिये सरकार की द्वारा दी जाने वाली सुविधायों की जानकारी दी.मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर ने, राष्ट्र निर्माण में सभी को अपनी सहभागिता करने भारत को विश्व गुरु वनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया.

जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया,और कार्यक्रम को सफल बनाने में  विद्यालय की बलिकायों,NCC के बालकों और पत्रकारों को धन्यवाद दिया.Samaroh में लगभग 395 पूर्व सैनिकोंaur परिवारों ने भाग लिया.कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान सूबेदार शिव कुमार सिंह चंदेल,राजेश सिंह,शिव नारायण सिंह,शिव मंगल सिंह, अनंत राम,ललित वर्मा,अशोक यादव,Capt रविंद्र सिंह,इंद्रजीत सिंह,दीपेंद्र चौहान का रहा,संचालन का कार्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने ने किया.भोजन, के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.जय हिन्द, वंदेमातरम्,,सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंटल सेंटर से आये सैनिकों ने सेना और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुबिधायों की जानकारी दी.

Share this story