युवा प्रोडक्ट बनाकर विकसित भारत के सपने को सच करेंः प्रो0 जेपी पांडेय

Viksit bharat

 एकेटीयू और वाधवानी फाउंडेशन की ओर से स्टार्टअप के लिए आयोजित की गयी कार्यशाला

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब और वाधवानी फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को बायोटेक पार्क में स्टार्टअप के लिए परफेक्ट पिच वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टार्टअप को कैसे आगे बढ़ाया जाये। किस तरह शुरू किया जाए। स्टार्टअप को मिलने वाले फंड आदि पर चर्चा की गयी।


इस मौके पर माननीय कुलपति एवं बायोटेक पार्क के सीईओ प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि विकसित देशों की सफलता के पीछे बड़ी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का योगदान है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के जीडीपी में कुछ कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है। ये कंपनियां पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट को बेच रही हैं। भारत सर्विस देने और तकनीकी के प्रयोग में अग्रणी है। लेकिन हमारे यहां प्रोडक्ट की कमी है।

इसलिए प्रोडक्ट बनाना होगा। आने वाला समय युवाओं का है। देश का युवा अपनी क्षमताओं से विकसित भारत के सपने को सच करने में महती भूमिका निभा सकता है। इसलिए अच्छी कंपनी और प्रोडक्ट बनाकर उसका पेटेंट कराइये।


वाधवानी फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित माच्छर ने भारत में स्टार्टअप की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। बताया कि फिलहाल देश में करीब दो लाख 40 हजार स्टार्टअप हैं। जिनमें काफी कम स्टार्टअप को फंडिंग हो रही है। कहा कि 90 प्रतिशत स्टार्टअप असफल हो जा रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे के कारणों को भी बताया।

कहा कि ज्यादातर स्टार्टअप बाजार की जरूरत के अनुसार नहीं होते। टीम वर्क की कमी होती है। इसके अलावा भी कई अन्य कारण गिनाये। बताया कि एक स्टार्टअप को अपने प्रस्तुतिकरण का बहुत ध्यान रखना चाहिए। अलग-अलग लोगों से अलग तरह की प्रस्तुतिकरण की जरूरत होती है। कहा कि स्टार्टअप को रूचिकर कहानी की तरह प्रस्तुत करना चाहिए। जिससे कि लोगों को वह आकर्षित कर सके। प्रोडक्ट ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए।


वाधवानी फाउंडेशन की संघमित्रा दत्ता भसीन ने स्टार्टअप के लिए फाउंडेशन के किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने स्टार्टअप के लिए इनोवशन हब की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा जबकि धन्यवाद रितेश सक्सेना ने दिया।

इस मौके पर सहा कुलसचिव आयुष श्रीवास्तव, अनुराग चौबे सहित स्टार्टअप, शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस दौरान स्टार्टअप के स्टॉल भी लगाया गया था।

Share this story