निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल समस्याओं को लेकर हुए एकजुट 

Balrampur news
 

निजी स्कूलों की समस्याओं को गंभीरता से लें शासन प्रशासन: अभय श्रीवास्तव

वाहन संबंधी समस्या व पूर्व में चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों की धनराशि ना मिलने पर बनाई रणनीति 

शारदा पब्लिक स्कूल में मंडल स्तरीय बैठक में शामिल हुए विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक प्रिंसिपल 

बलरामपुर स्कूलों पर आरटीआई लागू करने का मामला हो या फिर कोबिट 19 की चपेट में आए स्कूलों के वाहन फिटनेस बीमा या अन्य समस्याएं हो प्रबंधक संघ एकजुट होकर सभी का सामना करके निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल को राहत देने का कार्य करेगा बस  सभी स्कूलों को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है यह बातें शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में गोंडा एम्स इंटरनेशनल कालेज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभय श्रीवास्तव एवं गीतांजलि इंटर कॉलेज गोंडा मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश अग्रवाल ने बतौर अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से कही है.

Balrampur news
उत्तर प्रदेश स्वावित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक शारदा पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजित की गई ।बैठक में एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि अंतर्जनपदीय एवं मंडल स्तरीय बच्चों का विज्ञान, सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद एवं टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित की जाए। प्रत्येक विद्यालय के बच्चे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे ।इसके साथ साथ विद्यालय के वाहन संबंधी एवं पूर्व में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए वाहनों के बकाए धनराशि के समस्याओं को लेकर एआरटीओ एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की रणनीति बनाई गई है । बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोंडा के ऐम्स इंटर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभय श्रीवास्तव ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को संगठित करके उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराना है ।बैठक का संचालन कर रहे शारदा पब्लिक स्कूल डायरेक्टर एडमिन एवं प्रिंसिपल डॉ नितिन शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन अंतर्जनपदीय एवं मंडल स्तरीय विज्ञान सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा जिस पर सभी ने सहमति जताई है। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ एमपी तिवारी ने एसोसिएशन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक स्कूलों को जोड़ने एवं विद्यालयों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने की बात कही ।गोंडा जिले के गीतांजलि इंटरनेशनल कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश अग्रवाल एवं गोंडा जयपुरिया इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पहली बार ऐसा संघ बना है, जिसमें बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रबंधक प्रिंसिपल जुड़े हैं। इससे ना केवल बच्चों, अभिभावकों को फायदा होगा बल्कि स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल को भी एकजुट होने का अवसर मिलेगा ।उन्होंने कहा कि संघ सामाजिक कार्यों में भी सदैव आगे रहे। बैठक में महासचिव डॉ पम्मी पांडे एवं सचिव रीता चौधरी वं फातिमा कॉलेज के फादर अरुण मौरिस, प्रबंधक सुरेंद्र मोरिया ने संयुक्त रूप से कहा आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है ।संगठन पहले तो जिला अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी से स्कूलों के पिछले चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों की धनराशि के संबंध में वार्ता करें ताकि समय से भुगतान मिल सके एवं मौजूदा समय में वाहनों के स्थिति से भी अवगत करा दें जो फिट वाहन हो वही चुनाव में लगे जो वाहन खड़े हुए हैं। एवं फिटनेस को भी महामारी के कारण नहीं हो सकी है। उनको चुनाव से दूर रखें स्कूलों में वाहनों के बीमा फिटनेस व अन्य समस्याओं के नाम पर एआरटीओ कार्यालय द्वारा प्रबंधकों का शोषण बंद किया जाए एसोसिएशन संयुक्त सचिव असलम शेर खान ऑडिटर अंसार अहमद एवं कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि महीने के प्रत्येक चौथे शनिवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित होगी। जिसमें बच्चों अभिभावकों सहित संघ पदाधिकारी व स्कूलों के प्रबंधक सहित प्रिंसिपल प्रतिभाग कर विभिन्न बिंदुओं को आपस में साझा करेंगे। बैठक में एसोसिएशन उपाध्यक्ष विनोद सिंह कलहंस उपाध्यक्ष अक्षत  पांडे जॉर्ज कन्वेंट कॉलेज प्रबंधक गुरुदत्त पांडे एवं समीर रिजवी ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की गतिविधियों से जोड़ा जाए। एवं मेडिएशन प्रत्येक विद्यालय में कैंप लगाकर आयोजित किया जाए इसके लिए आनंद मार्ग स्कूल जरवा के प्रबंधक मेघदूत आनंद दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में भव्य मेडिएशन कार्यक्रम आयोजित करेंगे ,जिसमें शिक्षक, प्रबंधक, प्रिंसिपल एवं बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने एवं तनाव से दूर रहने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में संगठन की मजबूती एवं अधिक से अधिक स्कूलों को जोड़ने पर भी रणनीति बनाई गई है। इस दौरान बैठक में अन्य स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल मौजूद रहे हैं। संतरे बैठक का समापन विद्यालय प्रिंसिपल डॉ नितिन शर्मा ने करते हुए आए हुए सभी प्रबंधक प्रिंसिपल साथियो का आभार जताते हुए सदैव एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होना समय की मांग है उन्होंने आरटीआई को स्कूल के दायरे में लाने का पुरजोर विरोध करते हुए इसे सरकार द्वारा वापस लेने की मांग की है

Share this story