रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के सदस्यों ने मनाया क्रिसमस डे KGMU में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ।
Dec 27, 2023, 18:26 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आज दिनांक 25/12/2023 को KGMU में रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के सदस्यों ने बच्चों के ऑनकोलॉजी डिपार्टमेंट में कैंसर से पीड़ित गरीब बच्चों व उनके अभिवावको के साथ क्रिसमस डे की ख़ुशिया मनायी। बच्चों के बीच उनकी पसंदीदा न्यूट्रीशनल खाद्य सामग्री जैसे ज्यूसेस व फलो का वितरण किया गया व उनके साथ बातचीत करके क्वालिटी टाइम बिताया गया।
साथ ही साथ शीत लहर का ध्यान रखते हुऐ कंबलों, बच्चों की गर्म कैप्स व मोजो का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मितल, IPP प्रवीण कुमार मित्तल, PP वाई के गोयल, VP सुभाष चंद्र विद्यार्थी, रो० अशोक टंडन, रो० अमिता टंडन, रो० स्तुति मित्तल, रो० कर्णिका शाजवानी, व रो० डॉ राधिका रस्तोगी उपस्थित थे।