मानवता का संदेश पहुचाया गया 

Prem rawat.com

 शांति संभव है विषय पर आयोजित

टाइमलेस टुडे की कार्यशाला संपन्न

विश्व शांति दूत प्रेम रावत के भक्तों ने लिया भाग
आर एल पाण्डेय
हरदोई। विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी का मानवता संदेश केन्द्र सवायजपुर के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टाइमलेस टुडे की कार्यशाला आयोजित की गई तथा प्रेम जी द्वारा मिर्जापुर में दिए गए संदेश का वीडियो भी दिखाया गया कार्यक्रम में टाइमलेस टुडे की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए आगत प्रेमियों को टाइमलेस टुडे डाउनलोड करा कर सब्सक्रिप्शन भी कराया गया इस दौरान दर्जनों प्रेमियों ने प्रेम जी को ऑनलाइन सेवा भी भेजी और रसीद भी प्रिंटर से निकाल कर तत्काल उपलब्ध कराई गई प्रेमियों को टाइमलेस टुडे, रावत क्रिएशन, टीपीआरएफ और डब्ल्यू ओपीजी के बारे में प्रोजेक्टर पर विस्तृत जानकारी मनोज कुमार गुप्ता ने टीपीआरएफ को कार्यशाला में बेहद प्रभावी ढंग से समझाया

तथा न्यू विजन की विस्तृत रूपरेखा बताई सचिन स्वर्णकार दिनेश यादव  डा० रनवीरजी द्वारा समझाई गई कि किस तरह से सब्सक्रिप्शन लिया जाता है ।  सहयोग राशि भेजने खरीदारी करने आदि  की विधिवत जानकारी दी गई इस दौरान सुशील कुमार श्रीवास्तव जी ने प्रेमियों को प्रेम रावत जी के न्यू वेंचर में जुड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने तमाम उदाहरण देकर प्रेम जी द्वारा लाए गए टाइमलेस टुडे के महत्व पर प्रकाश डाला दीप सोनी ने भी नए वेंचर के महत्व को समझाया आरेंद्र कुशवाहा ने बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रेमियों को प्रेम रावत जी के नए विजन के बारे में समझाते हुए टाइमलेस टुडे की उपयोगिता बताई उन्होंने जब तक सूरज चांद रहेगा टाइमलेस टुडे एप रहेगा, प्रेम रावत डॉट कॉम जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से सभागार गुंजायमान हो उठा।

प्रेम रावत डॉट कॉम सेंटर सवायजपुर के संचालक एवं कार्यक्रम के आयोजक स्वामी दयाल कुशवाहा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की दूरदराज से आए प्रेम भक्तों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की कार्यक्रम में पीके गुप्ता ने भी अपने विचार रखते हुए नए विजन और टाइम लिस्ट टुडे के महत्व पर उदाहरण देते हुए प्रकाश डाला उन्होंने प्रश्नों के माध्यम से प्रेम जी के नए विजन को समझाया उन्होंने कहा कि अब जो भी सहयोग है उसे सीधे आप अपने आराध्य देव प्रेम जी के पास ऑनलाइन भेज सकते हैं और वह जहां चाहे वहां खर्च कर सकते हैं उन्होंने पूछा क्या आप अपने आराध्य को सीधे मदद देना चाहते हो या किसी के माध्यम से ? इस पर प्रेम भक्तों ने कहा कि हम अपने आराध्य को सीधे मदद करना चाहते हैं इस पर श्री गुप्ता ने उन्हें टाइमलेस टुडे में सब्सक्रिप्शन लेने की सलाह दी तथा टी पी आर एफ और रावत क्रिएशन के अलावा डब्ल्यू ओ पी जी के माध्यम से भी सहयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह कुशवाहा ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहजहांपुर से ताहर सिंह फौजी और हरिराम गुप्ता, जनार्दन सिंह फौजी फर्रुखाबाद डॉक्टर दिनेश यादव शाहजहांपुर अजय सिंह हरपालपुर धर्मगज सिंह फतेहपुर गया डॉ नागेश्वर शर्मा , धीर सिंह, जयकरन सिंह पाली, रामप्रकाश राजपूत रामापुर लाल हरिराम राजपूत नरभा ,बाबूराम महवारा, अखिलेश कश्यप साड़ी, जगराम जयूरी चंद्रमपुर, उदय प्रताप रत्ना पुर, छविनाथ सिंह ख्वाजगीपुर , रामकिशोर अर्जुनपुर, नवाब सिंह , बादाम सिंह राजपूत और राजवीर सिंह फरुखाबाद समेत हरदोई नगर से सुनीत कुमार शुक्ला, पूर्णिमा यादव, उर्मिला ,रंजना, संतराम सहित बड़ी संख्या में प्रेम भक्त मौजूद रहे।

Share this story