श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के परिपेक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के परिपेक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के जिम्नेजियम हॉल में किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि, महाविद्यालय में पिछले तीन दिनों से बृहद स्वच्छता अभियान, सज्जा अभियान एवं सांस्कृतिक प्रेरणा- जागरूकता कार्यक्रम का आह्वान किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता बहुत ही जोश और उत्साह के साथ दिखाई दी।
आज आयोजित सुंदरकांड के समापन पर प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने श्री राम आरती एवं तदुपरांत हवन अनुष्ठान में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। सुंदरकांड के आयोजन में महाविद्यालय के छात्रों तथा पूर्व छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि लगभग साढ़े पांच सौ वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना होने जा रही है।
यह एक राष्ट्रीय चेतना एवं सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है जिसमें प्रतिभागिता कर छात्र-छात्राओं ने अपने राष्ट्र और संस्कृति के प्रति अपने भाव सुमन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मन्त्री प्रबंधक, जी सी शुक्ला, प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा, उपप्राचार्य, प्रो के के शुक्ला सहित संकायों के प्रभारी, विभागाध्यक्ष शिक्षक- शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।