राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न

Rashtriya tambaku niyantran
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

झबरेड़ा, हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन नारसन प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तंबाकू के सेवन से जो प्रभाव मनुष्य के शरीर पर पड़ता है इसकी जानकारी दी गई यह जानकारी सोशल वर्कर विनोद कुमार तथा तृषा आरती द्वारा दी गई।


इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर विनोद कुमार ने तंबाकू के सेवन से जो प्रभाव हमारे शरीर में पड़ता है उसकी जानकारी उपस्थित छात्राओं तथा जनसमूह को दी तृषा आरती ने अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा जो प्रयास किया जा रहे हैं उसकी जानकारी दी ।
यह पूरा कार्यक्रम रोहित यादव स्वास्थ्य अधिकारी के संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा संचालित किया गया इस कार्यक्रम का लाभ उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा जन समूह ने उठाया।
अंत में प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह तथा वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया जिनके माध्यम से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Share this story