नीट काउंसलिंग में भारत सरकार के पास ही फीस जमा होनी चाहिए: डॉक्टर कल्याण सिंह

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉक्टर कल्याण सिंह ने कहा कि नीट काउंसलिंग में भारत सरकार और राज्य सरकारें हर राज्य के लिए अलग अलग 2 लाख जमा कराती हैं जिससे बहुत सारे बच्चो के पास जो भी रुपिया होता है वो काउंसिलिग में ही जमा हो जाता है और 4से 6 महीने  बाद ही मिलता है जिससे बहुत सारे बच्चों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और कई जगह पर नाम आने पर सभी राज्य सरकारें फीस रिटर्न नहीं करती है इसीलिए बहुत सारे बच्चे हर राज्य में फॉर्म नहीं भरते हैं सरकार से निवेदन है कि एक ही फीस लेना चाहिए जिससे सभी राज्य में बच्चे फॉर्म भर सके और सभी बच्चो का  भला हो सके।

Share this story