उ0प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल की पहल पर अमीनाबाद में नयी पार्किग को मंजूरी-

 

-

-अमीनाबाद व्यापार मंडल के प्रयास से अमीनाबाद को मिली नयी पार्किग की सौगात-

-व्यापारी हितों के लिये उ0प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल सदेव खडा है-अरविंद सोनकर

-अमीनाबाद की नयी भूमिगत पार्किंग व्यापारियों के इरादों की जीत-अरूण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

      लखनऊ. पिछले रविवार को ही अमीनाबाद व्यापारी व्यापार मंडल की इकाई का गठन हुआ था। जिसके अध्यक्ष अरविन्द सोनकर को चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह में अमीनाबाद क्षेत्र पार्किग की समस्या का मुद्दा उठाया गया था। व्यापार मंडल की इकाई गठन के तुरन्त बाद अध्यक्ष अरविंद सोनकर ने इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुये प्रयास किये। जिसके चलते अमीनाबाद स्थित जनाना पार्क में भूमिगत पार्किग निर्माण को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने निर्देश दे दिये। इस आदेश से अमीनाबाद के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

नगर आयुक्त ने जारी की एनओसी-

      नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पार्किग की समस्या अमीनाबाद की प्रमुख समस्याओं में से एक है। जनाना पार्क में भूमिगत पाकिंग के निर्माण पर नगर निगम को कोई आपत्ति न होने पर उन्होने एनओसी जारी करने का निर्देश दे दिया है। अब इस पर एलडीए पार्किंग का निर्माण करा सकेगा।

      इस अवसर पर उ0प्र0 व्यापारी मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया कि संगठन निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा है। पहली बार अमीनाबाद के बारह क्षेत्र के बारह अध्यक्ष बनाये गये है ताकि कार्य सुचारू रूप से होते रहे। संगठन सेवा के लिये किसी भी प्रकार का कोई चन्दा या पैसा नही लेता है। राष्ट्रीय स्तर पर संगठन अपने ही बलबूते पर व्यापारियों के हितार्थ कार्य कर रहा है। अमीनाबाद की नयी भूमिगत पार्किंग उ0प्र0 व्यापारी व्यापार मंडल के व्यापारियों के नेक व ठोस इरादों की शुरूआत है।

Share this story