निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और समुचित इलाज करने के लिए निर्देशित किया
प्रदेश डेस्क लखनऊ। आज दिनांक 22 मार्च दिन शुक्रवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद लोकसभा संत कबीर नगर के भ्रमण के दौरान रात्रि 7:15 बजे खलीलाबाद से मेहदावल के लिए प्रस्थान कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मेहदावल चौराहे से पूर्व एक बाइक और एक साइकिल सड़क हादसे में एक युवक और एक बुजुर्ग रास्ते में गंभीर रूप से घायल मिले।
इस दौरान मंत्री जी स्वयं रुककर घायलों का हाल-चाल जाना और उसके बाद उन्होंने अपनी ही गाड़ी से मेहदावल सीएचसी में भर्ती करवाने को लेकर गए तदुपरांत उन्होंने मेधावल सीएससी इंचार्ज को समुचित बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी संत कबीर नगर को मामले से अवगत करवाया और पीड़ितों के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है।
पीड़ित की पहचान ग्राम सभा लकड़ीसेइ नाम संदीप निषाद के रूप में हुई है।