अब टमाटर और मिर्ची से किसान होंगे मालामाल, कृषि विज्ञान केंद्र देगा ट्रेनिंग, उद्वानिकी विभाग से मिलेगा अनुदान

 
— केंद्र से आया किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, 16 से 22 जुलाई तक कृषि वैज्ञानिक देंगे किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षण
नीमच। टमाटर और मिर्ची की खेती कर किसान मालामाल हो सकेंगे। नई तकनीकी और हाईटेक पद्दति से खेती करने के लिए दिल्ली से नीमच में प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र पर आ गया है। 16 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक नीमच के मनासा नाके के आगे मालखेडा रोड पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के आखिरी दिन किसानों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जो किसानों के लिए बहुत ही आवश्यक है, इसी प्रमाण पत्र के आधार पर शासन की योजनाओं का फायदा किसानों को मिलेगा। टमाटर और मिर्ची की खेती के लिए उद्यानिकी विभाग 20 से एक लाख रूपए तक का अनुदान देगा।
कृषि विज्ञान केंद्र नीमच के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी.पी. पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्या योजनान्तर्गत किसान/किसानमहिला /नवयुवकों हेतु सात दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक हाईटेक टमाटर एवं मिर्च ( संरक्षित खेती) विषय पर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक इस प्रशिक्षण में किसानों को आधुनिक तरीके से टमाटर और मिर्ची की खेती कैसे करना है, अच्छा उत्पादन, विभिन्न बीमारियों से बचाव सहित कम लागत में बेहतर उत्पादन सहित कई बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इच्छुक किसान/किसान, महिला/नवयुवक अपना रजिस्ट्रेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच, मालखेड़ा रोड, नीमच स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आकर करा सकते है। जिन नवयुवकों एवं किसान भाईयों ने पूर्व में (हाईटेक टमाटर एवं मिर्च) केन्द्र द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे इस सत्र के प्रशिक्षण में समान शीर्षक हेतु मान्य नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु हितग्राहियों की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शिक्षा आंठवी पास तथा रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फीस रु 100/- रहेगी, जो कि प्रशिक्षण उपरान्त हितग्राही कृषक/क्रसकमहिला/नवयुवक को वापिस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के नम्बर 6265990752 पर सम्पर्क कर सकते है।

Share this story