15 मार्च को यू पी बोर्ड परीक्षा 2024 में लगे मण्डलीय कन्ट्रोल रूम,मण्डलीय सचल दल के समस्त सदस्य होंगे सम्मानित
जे डी माध्यमिक कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के कन्ट्रोल रूम व सचल दल में मण्डल के जनपदों से स्टाफ़ को चयनित कर उनको कंट्रोल रूम व सचल दल में लगातार मण्डल के 6 जनपदों सीतापुर लखीमपुरखीरी, उन्नाव,लखनऊ,रायबरेली, हरदोई में बने परीक्षा केन्द्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली परीक्षा पर लगातार मॉनिटरिंग करने तथा मण्डल के 6 जनपदों से विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक पाली की संकलित सूचनाएं उच्चाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने व परीक्षा केन्द्रों को मण्डल स्तर से प्रदान किये जाने वाले सहयोग का भी उत्तरदायित्व सौंपा गया था।
मण्डल स्तर से बनी टीम के प्रत्येक सदस्य ने नकलविहीन परीक्षा के लिए बनाए गए निर्देशों का पालन करते हुए,अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली भांति किया,जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने सभी सदस्यों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसी एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि मण्डलीय कन्ट्रोल रूम के सम्मानित होने वाले कुल सदस्यों की संख्या लगभग 27 है, और प्रशस्ति पत्र वितरण 15 मार्च 2024 की प्रातः 11 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह व उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर के कर कमलों से किया जाएगा