पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज एल्डिको ब्रांच में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित 

Pioneer public school
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज एल्डिको ब्रांच में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम विषय कला समेकन का आयोजन सी0बी0एस0ई0 के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक और नई शिक्षण पद्यति से अवगत कराना था।

विभिन्न स्कूलों से कुल 62 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य, आर०एस०एक्सल स्कूल तथा अंजलि बाजपेई, (फतेहपुर) प्रधानाचार्या सेठ आनन्द राम, जयपुरिया स्कूल, दो रिसोर्स व्यक्ति सी०बी०एस०ई० के द्वारा (उन्नाव) नियुक्त किये गये थे। उन्होंने सभी शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण गतिविधियों के बारे में बताया । कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ, जिसमें पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज एल्डिको ब्रांच के प्रबन्धक  बृजेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापिका शर्मिला सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

सी०बी०एस०ई० रिसोर्स व्यक्तियों ने अपने व्याख्यान तथा विभिन्न गतिविधयों के द्वारा कला समेकन के महत्व को बताया । शिक्षकों को रचनात्मक तथा नई शिक्षा नीति बताने के साथ उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों में अच्छी मोटर रिकिल्स विकसित करें। उन्होने कला समेकन के कान्सेप्ट को भी स्पष्ट किया, जो बच्चों को अच्छी समझ देने तथा सीखने में सहायक होगा।
कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स से हुआ।

Share this story