कोरोनकाल में online education और चुनौतियां

Abvp

 एबीवीपी अमेठी द्वारा ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुआ

रिपोर्ट:शिवकेशशुक्ला
मुसाफिरखाना अमेठी
9 जुलाई 1949 के 73 वें स्थापना दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रम में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन बात विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम शुरू किया जिसमें 21 छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की और " कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा अवसर या चुनौतियां " विषय पर बात विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख के0डी0 पांडे और एच इंटर कॉलेज के अध्यापक विद्याशंकर तिवारी ने किया और कहा कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के अंदर सीखने का गुण ,ज्ञान,हुनर विकसित होंगे .

जिससे वहां समाज में छात्र जीवन में नए कंपटीशन मे सहभागिता ले सकता है यह चुनौती नहीं अवसर है सीखने का , जागृत होने का, हमें समाज के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है अनुशासन में रहना आदि सारी चीजें सीखना है हमारे जीवन का प्रथम गुण है वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पांडे ने कहां की इस बात विवाद ऑनलाइन प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं ने अहम भूमिका स्थापित की सभी ने बारी बारी से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अनुशासन में छात्र-छात्राएं दिखी इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों को कई प्रकार की ज्ञान की जानकारियां उपलब्ध हुई.

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को दिल्ली प्रांत के प्रांत सोशल मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ वही काशी प्रांत के प्रांत ससोशल मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता के पीछे एबीवीपी का एक लक्ष्य जो राष्ट्र के प्रति समाज के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है प्रतियोगिता में लोगों द्वारा हिस्सा लिया गया वह यहां पर कुछ ना कुछ सीख कर जाते हैं इस ऑनलाइन प्रतियोगिता से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के मन में ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए उत्साह दिखा कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

कार्यक्रम में उपस्थित मुसाफिरखाना नगर के तहसील संयोजक विनय तिवारी, शैलेंद्र यादव, निशांत श्रीवास्तव ,अंतिमा सिंह ,अनामिकाश्रीवास्तव ,शशीकांतमौर्या ,अर्चना ,तहरीम ,फिरदोस ,प्रदीप ,उजमा ,जानवी, फरीदा बानो ,निखिल पांडे ,प्रिंस यादव ,सुभी पांडे सुशील यादव, वंशिका कौशल ,कमल, वीरेंद्र ,अंसारी बानो आदि कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की |

Share this story