छुट्टा घोड़ों के आतंक से राहगीरों को राह चलना हुआ मुश्किल , आए दिन हो रहे चोटहिल

गोंडा में घोड़ों के आतंक
 

@ -- सड़क पर छुट्टा घोड़े के कारण स्कूली बच्चे मोटरसाइकिल से गिरकर हुए जख्मी, परिजनों ने आईजीआरएस पर किया शिकायत

गोण्डा । थाना देहात कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी सालपुर के क्षेत्र में गोंडा उतरौला मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे बगल के रहने वाले लोगों के द्वारा अपने घोड़े को खुला रूप से  छोड़ देने के कारण आए दिन मुख्य मार्ग पर चलने वाले राहगीरो को उनसे जख्मी होने की शिकायतें लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं । परंतु घोड़ा मालिकों के द्वारा आज तक अपने घोड़े को बांधकर रखा नहीं जा रहा है। इसी क्रम में सालपुर बाजार निवासी रघुराज सोनकर ने बताया कि हमारे भतीजे स्कूल से वापस मोटरसाइकिल से आ रहे थे प्राथमिक स्वास्थ्य के आगे छुट्टा घोड़े के पैर में फंसकर मोटरसाइकिल गिर गये जिससे हमारे तीन बच्चे को काफी चोटे आई । उन्होंने बतलाया कि मेरे द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रार्थी का भतीजा 19 सितंबर दोपहर 2:00 बजे घर के बच्चों को लाने के लिए सिसउर आनंदूपुर चौराहे के पास स्थित स्कूल गया था बच्चों की छुट्टी होने पर मोटरसाइकिल से दो बच्चों को लेकर वह घर वापस आ रहा था  रास्ते में राजेंद्र नई के घर के सामने निकट पटेल संस्थान बौद्ध विहार के पास बगल के रहने वाले प्रकाश पुत्र रामविलास ननके पुत्र मनीराम पप्पू पुत्र मनीराम निवासी बिशुनपुर बैरिया के द्वारा अपने घोड़े को खुला रोड पर छोड़ दिया गया था घोड़े का पैर उपरोक्त लोगों के द्वारा हमेशा बांधकर छोड़ा जाता है बीच सड़क पर यकायक घोड़े के आ जाने और बगल से निकलते समय घोड़े द्वारा पैर मरने की वजह से हमारा भतीजा सत्येंद्र बहादुर, वीरेंद्र बहादुर, व रोशनी तीनों मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए तीनों लोगों को चोटे आई हैं घोड़े की शिकायत को लेकर उपरोक्त के पास जब हम गए तो वह लोग लड़ाई झगड़ना और मार करने पर आमदा हो गए। उपरोक्त लोगों के द्वारा हमेशा घोड़ा खुला छोड़ने के कारण आए दिन कोई ना कोई रहेगीर गिरकर चोट खा  रहे हैं  । कई लोगों के द्वारा मौखिक शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी पर किया भी जा चुका है लेकिन इन लोगों के द्वारा घोड़े को खुला छोड़ना बंद नहीं किया जा रहा है। मेरे द्वारा
 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एंव प्रार्थी को न्याय दिलाने की मांग की गई है ।

Share this story