देश की आज़ादी के लिए लड़ने वालों एवं महाराजा देवी बख्स सिंह का किया पिंडदान एवं श्राद्ध

Gonda news
 विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अट्ठारह सौ सत्तावन  क्रांति के महानायक महाराजा देवी बक्श सिंह एवं उनके सहयोगी साथियों का जो देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 पित्र पक्ष के अमावस्या तिथि पर उनका पिंडदान एवं श्राद्ध का कार्यक्रम क्षत्रिय युवा वाहिनी द्वारा उनके पैतृक ग्राम एवं जन्मस्थली जिगना कोट पर उनके द्वारा निर्मित पंचमुखी शिवाला पर किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे

जिसमें पिंड दान हवन ब्राह्मण भोज द्वारा श्राद्ध का कार्यक्रम विद्वत विधि विधान से किया गया क्षत्रिय युवा वाहिनी के इस पहल को छेत्र की जनता ने काफी सराहा और आए हुए लोग काफी भावनात्मक दिखे अपने महाराजा के लिए शासन प्रशासन द्वारा हो रही उपेक्षा से लोग मायूस दिखे महाराजा देवी बक्स सिंह  ने गुलामी को ना स्वीकार करते हुए अंग्रेजों से लड़े और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उन्हीं की रियासत में साला गोंडा शहर बसा हुआ है.


श्राद्ध के इस कार्यक्रम में क्षत्रिय युवा वाहिनी के समस्त कार्यकारिणी के साथ क्षेत्र की तमाम जनता मौजूद रहे

संगठन शासन प्रशासन से यह मांग करता है की महाराजा देवी वर्क्स सिंह की बची हुई धरोहर को संरक्षित किया जाए और उसका सुंदरीकरण करके दर्शकों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में विकसित किया जाए और और उनकी बच्ची हुई स्मृतियों का संयोजन एवं संरक्षण किया जाए
क्षत्रिय युवा वाहिनी इसका मांग हमेशा से करती आई है अगर ऐसा नहीं किया गया तो संगठन को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा

Share this story